सुधीर दंडोतिया/अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के कई नेताओं के बगावती सुर देखने को मिल रहे हैं. नाराज नेता भाजपा के लिए मुसीबत बन गए है. अब मान-मनौव्वल का दौर जारी है. क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने मोर्चा संभाला है. अजय जामवाल और शिव प्रकाश भाजपा कार्यालय में नाराज नेताओं से बातचीत कर रहे हैं. दीपक जोशी को मनाने राष्ट्रीय नेतृत्व ने मोर्चा संभाला है. दिल्ली आलाकमान का बुलावा आ सकता है. बेटे जयवर्धन जोशी ने पोस्ट कर लिखा है कि ‘अन्तयोदय का संकल्प है, बीजेपी ही विकल्प है’.

बंद कमरे में हो रही चर्चा

दरअसल प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से नाराज बीजेपी नेताओं को मनाने अजय जामवाल और शिव प्रकाश ने आधे घंटे की बातचीत की. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बंद कमरे में आधे घंटे बैठक हुई. इस बैठक के बाद नेताओं से 121 पार्टी का फीडबैक ले रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले नाराज नेता बीजेपी की बड़ी मुसीबत बन गए हैं. अजय जामवाल और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के बीच भी मुलाकात हुई. अजय जामवाल ने प्रभात झा से नाराज नेताओं फीडबैक का लिया.

MP मिशन 2023ः पूर्व PM वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा को कांग्रेस का ऑफर, कांग्रेस कार्यालयों की सुरक्षा CISF से कराने नेता प्रतिपक्ष ने केंद्रीय गृहमंत्री को लिखा पत्र

प्रयागराज रघुवंशी की अजय जामवाल से मुलाकात हुई

गंजबासौदा के बीजेपी नेता प्रयागराज रघुवंशी की अजय जामवाल से मुलाकात हुई. रघुवंशी गंज बासौदा से दावेदारी कर रहे हैं. आधे घंटे दोनों के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई. रघुवंशी पार्टी ने कहा कि संगठन जो भी जिम्मेदारी देगा वह निभाऊंगा. पार्टी के वरिष्ठ नेता हर नेता से संवाद कर रहे हैं.

MP BREAKING: मप्र के मुरैना में फायरिंग से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, रंजीत और राधे तोमर पक्ष के बीच हुआ खूनी संघर्ष, कुछ दिन पहले ही गांव आए थे हमलावर

अब दीपक जोशी को मनाने राष्ट्रीय नेतृत्व ने संभाला मोर्चा

नाराज दीपक जोशी को मनाने की आखिरी कोशिश की जा रही है. जोशी को मनाने अब राष्ट्रीय नेतृत्व ने मोर्चा संभाला है. राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने दीपक जोशी से फोन पर बातचीत की. दिल्ली में आलाकमान से मिलने दीपक जोशी जा सकते हैं. वहीं 6 मई को दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. मुरलीधर राव के फोन पर अरुण सिंह ने दीपक जोशी से बात की.

लो जी कन्फर्म हो गया! BJP के पूर्व मंत्री दीपक जोशी कांग्रेस में होंगे शामिल, बोले- पार्टी के साथ सब कुछ खत्म, अब कांग्रेस में जाना चाहता हूं

अन्तयोदय का संकल्प है, बीजेपी ही विकल्प है- जयवर्धन जोशी

इधर दीपक जोशी के बेटे जयवर्धन जोशी का कुछ दिन पहले किया गया एक पोस्ट वायरल हो रहा है. कांग्रेस में जाने की अटकलों के बीच पोस्ट कर लिखा है कि ‘अन्तयोदय का संकल्प है, बीजेपी ही विकल्प है’. पांच दिन पहले का यह पोस्ट बता जा रहा है. पिता पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कल कांग्रेस ज्वाइन करने का ऐलान किया है.

BJP Mission 2024 News BJP State Presidents
BJP Mission 2024 News BJP State Presidents

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus