हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने नए मकान के लिए अधिकारी के कहने पर डेढ़ लाख रुपए कर्ज लेकर शादी कर ली। इसके बाद जब कुछ महीनों बाद वह नए घर के लिए आवेदन लेकर अधिकारी के पास पहुंचा तो उसने आवेदन देखकर समझते हैं कहकर उसे वहां से रवाना कर दिया। अब युवक अलग-अलग जगह जनसुनवाई में जाकर अधिकारियों के दफ्तर में चक्कर लगा रहा है। 

सोयाबीन की चोरी के आरोप में तालिबानी सजा: चोरों को पीटने एकजुट हुए बीजेपी और कांग्रेस नेता, आरोपी थाने से फरार

दरअसल पूरा इंदौर नगर निगम ने चंदन नगर क्षेत्र के भूरी टेकरी में 2016 में अवैध निर्माण को हटाने का काम किया गया था। इस दौरान जिन लोगों के मकान तोड़े गए थे उन्हें नगर निगम ने नया मकान आवंटित किया था। जिसमें से हर परिवार को एक मकान आवंटित किया गया था। वहीं राजू सिंह भील बुरी टेकरी पर रहता था जहां चार कमरे के मकान में चार लोग रहा करते थे। राजू ने निगम को आवेदन दिया कि नगर निगम ने जो मकान दिया है उसमें चार लोग नहीं रह पा रहे हैं। इसके बाद जब अधिकारी से उन्होंने मुलाकात की तो अधिकारी ने कहा कि शादी कर लो इसके बाद एक मकान और मिल जाएगा। 

ट्रेन की बोगी में ला रहे पार्सल पर 1 लाख का जुर्माना, सेंट्रल GST ने की बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या थी वजह

राजू ने नए मकान के लिए 8 महीने पहले पूजापुर में रहने वाली लड़की से शादी की और इसके लिए डेढ़ लाख रुपए कर्ज ले लिया। कर्ज लेने के बाद शादी का सर्टिफिकेट बनवाकर अधिकारी को दिया तो अधिकारी ने मकान आवंटित करने से मना कर दिया। इसके बाद युवक मंगलवार को जनसुनवाई में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के पास पहुंचा और अपनी व्यथा सुनाई।

इस दौरान कलेक्टर ने तत्कालीन समय में सर्वे के आधार पर दिए गए मकान का हवाला देते हुए युवक से आवेदन लेकर रख लिया और आगे आवेदन देखकर समझने की बात कही। फिलहाल युवक जनसुनवाई और अलग-अलग जगह पर अधिकारियों के चक्कर काटता हुआ नजर आ रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H