हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) जिले में दुष्कर्म के मामले में फरार पुलिस आरक्षक अनिरुद्ध राठौर (Constable Anirudh Rathore) ने आज महिला थाने में खुद को सरेंडर कर दिया है. मंदसौर में पदस्थ आरोपी आरक्षक पर इंदौर पुलिस ने 5 हज़ार का इनाम घोषित किया था. महिला को वैष्णो देवी दर्शन कराने ले गया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था. कई बार पीड़िता के साथ रेप कर चुका था. पीड़िता ने पति के साथ महिला थाने पहुंचकर आरोपी अनिरुद्ध राठौर के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी का मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट पेश किया जाएगा. पुलिस उसकी रिमांड भी मांग सकती है.
दरअससल इंदौर जिले में माता के दर पर सिरफिरे आरक्षक का डर्टी प्लान का मामला सामने आया था. पहले तो आरक्षक शादीशुदा महिला को ‘वैष्णो देवी’ (Vaishno Devi) ले जाकर न्यूड वीडियो (nude video) बना लिया. उसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रेप करने लगा था. साथ ही उससे दूर रहने पर हमेशा न्यूड वीडियो कॉल (nude video call) करवाता. मना करने पर पति को अवैध मादक पदार्थ के मामले में फंसाने की धमकी देता रहा था. परेशान होकर महिला ने अपने पति को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद अक्टूबर 2022 को दोनों ने इंदौर सहायक पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर से शिकायत की थी.
पूरे मामले में महिला पुलिस ने रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी आरक्षक अनिरुद्ध राठौर की तलाश शुरू कर दी थी. आरोपी अनिरुद्ध राठौड़ मंदसौर में पदस्थ था और पुलिस गिरफ्तारी से लगातार भाग रहा था. जिसके बाद इंदौर महिला थाना पुलिस ने आरोपी आरक्षक अनिरुद्ध राठौर पर 5000 का इनाम भी घोषित किया था. कई बार इंदौर पुलिस ने आरक्षक के घर जाकर छापेमार कार्रवाई की थी, बावजूद इसके आरक्षक फरार हो गया था. आरक्षक ने अग्रिम जमानत याचिका भी हाईकोर्ट में दायर की थी, जो निरस्त हो गई थी.
इसके बाद आरोपी आरक्षक ने आज महिला थाने पर पहुंचकर सरेंडर किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी बताने से बच रही है, लेकिन थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने पीड़िता को फोन पर आरोपी अनिरुद्ध राठौर के सरेंडर को लेकर जानकारी साझा की थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी का मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट पेश किया जाएगा. पुलिस उसकी रिमांड भी मांग सकती है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक