चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में नाइट कल्चर का जहां एक ओर सामाजिक संगठन और राजनीतिक रूप से विरोध किया जा रहा था, तो वहीं नाइट कल्चर के दौरान कई अपराध सामने आ रहे हैं और इसी के तहत फिर एक बार बीटेक के छात्र की निर्मम हत्या की घटना सामने आई है। जहां महाकाल दर्शन करने जा रहे शख्स पर बाइक सवार युवकों और युवती ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। यह पूरा मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है।

विजय नगर पुलिस के मुताबिक मोनू उर्फ प्रभास पिता श्याम सिंह पवार निवासी ईश्वर अपार्टमेंट साकेत नगर में रहता था। वह मूल रूप से सारंगपुर जिला राजगढ़ का रहने वाला है। जोकि पिछले कुछ वर्षों से इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि बीती रात को अपने चार दोस्तों के साथ श्री महाकाल दर्शन करने के लिए युवक कार से निकला था। कार में तीन दोस्त विकास रचित और टीटू सहित एक अन्य दोस्त उसके साथ में ही थे। तभी चाय पीने के बाद वह मेरठ होटल के नजदीक एक मोड़ पर जैसे ही मुड़े, बगैर नंबर के दो पहिया वाहन पर सवार युवकों और एक युवती द्वारा उन्हें इशारा कर रोका गया।

बीएसपी विधायक रामबाई को बड़ा झटका: देवर, भाई और भतीजे को 7-7 साल की सजा, जानिए क्या है पूरा मामला ?

जैसे ही कार सवार और एक्टिवा सवार बदमाश आमने-सामने हुए उसी में से एक युवक द्वारा अचानक से धारदार हथियार से कार में बैठे रचित नामक युवक पर हमला कर दिया। रचित तो बच गया लेकिन उसे हटाते हुए मृतक मोनू सामने आ गया है। जिससे हथियार मोनू के सीने पर लग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद बदमाश मौका देख कर वहां से फरार हो गए।

पन्ना टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी: हाईकोर्ट के आखिरी अल्टीमेटम के बावजूद निर्देशों का नहीं किया पालन

इधर, घायल को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस पूरे मामले में संज्ञान लेकर मर्ग कायम किया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम वाई हॉस्पिटल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं मृतक के अन्य दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus