चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में मनचले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी राह चलती लड़कियों को एड्रेस पूछने के बहाने रुकवाता था। फिर उनसे बैड टच कर भाग जाता था। आरोपी ने जिस हाथ से बेड टच किया था, उसी हाथ में प्लास्टर लगा मिला।
पता पूछने के बहाने किया बेड टच
दरअसल, भंवरकुआ क्षेत्र में कई हॉस्टल और कोचिंग संस्थान संचालित होती हैं। जहां पर कई युवतियां शहर और बाहर से पढ़ाई करने आती हैं। पुलिस से एक छात्रा ने शिकायत की थी कि पता पूछने के बहाने एक युवक उनके पास आया और बैड टच करने के बाद वहां से फरार हो गया।
300 CCTV फुटेज चेक करने के बाद पकड़ाया आरोपी
मामले की गंभीरता को देखते हुए करीब 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज निकालने के बाद में पुलिस ने 26 साल के खंडवा रोड निवासी हरिओम बिरला को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने अन्य छात्राओं के साथ भी इस तरह की वारदात की थी। इस कारण उसके हौसले बुलंद हो गए थे। फिलहाल पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में प्रकरण भी दर्ज किया है।
कपड़ा मार्केट में अकाउंटेंट था आरोपी
थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार दोपहर कॉलेज कैंपस के पास युवती से हरकत की गई थी। विष्णुपुरी से भी बीते दिन इस तरह की वारदात सामने आई थी। आरोपी गणेश नगर में रहता है और कपड़ा मार्केट में अकाउंटेंट का काम करता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें