हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है। इसी बीच एक बार फिर शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हुई। वहीं फरियादी के शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

‘शक्ति’ की शरण में बीजेपी: VD शर्मा ने कहा- नवरात्रि में तीन दिवसीय शक्ति सम्मेलन, कार्यकर्ताओं को दिलाई जाएगी बूथ विजय की प्रतिज्ञा

दरअसल यह घटना अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के भारतीय नगर की है। जहां पर जितेंद्र भाटिया नामक व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। पूरी वारदात नजदीक ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार फरियादी अपनी चार पहिया वाहन गाड़ी को पार्क कर रहे थे कि तभी सामने वाले व्यक्ति से उनकी कहा सुनी हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्ष आमने-सामने हो गए। पूरे मामले में पुलिस का कहना है की घटना के सीसीटीवी फुटेज भी निकल गए हैं और उसी के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। लेकिन प्रथम दर्शनीय फरियादी के अनुसार मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus