हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कुछ घंटों में इतनी भारी वर्षा हुई कि गणेश जी विसर्जन से पहले ही पंडाल समेत विसर्जित हो गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, द्वारकापुरी इलाके में बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गईं। देखते ही देखते पानी की एक तेज धार ने सबकुछ बर्बाद कर दिया। इसकी जद में एक गणेश पंडाल भी आ गया। जिसके बाद पंडाल में रखी गणेश मूर्ति भी बह गई। गणपति बप्पा की प्रतिमा के साथ पंडाल और साउंड सिस्टम भी बह गया।
बता दें कि सिर्फ द्वारकापुरी ही नहीं बल्कि कई अन्य इलाके भी बारिश की चपेट में आ गए। पानी की निकासी नहीं होने की वजह से सड़कें लबालब हो गईं। रोड पर चल रहे गाड़ियों के पहियों की रफ़्तार धीमी हो गई। कई लोग जाम में फंस गए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें