हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में इस साल ने अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसी को देखते हुए 3 महीने पहले गुरुवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी। वहीं 39 सीटों पर बीजेपी के उमीदवारों की घोषणा के बाद राजनीतिक गलियारों में बड़ी हलचल शुरू हो गई है। बीजेपी के नेता समंदर पटेल के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद एक और वरिष्ठ नेता चर्चा में है।

PCC चीफ कमलनाथ का ट्वीट: कहा- मुख्यमंत्री घोटालों का जवाब देने के बजाय ‘खिसियानी बिल्ली, खंबा नोचे’ वाली कहावत पर काम कर रहे, यह लोकतंत्र के हित में नहीं

लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी कद्दावर नेता समंदर पटेल के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत के भी कांग्रेस जाने की संभावना पर चर्चा राजनीतिक गलियारों में चल रही है। सोशल मीडिया पर भंवर सिंह शेखावत के कांग्रेस में जाने का मैसेज वायरल हो रहा है।

वहीं मैसेज वायरल होने के बाद कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला बीजेपी नेता भंवर सिंह शेखावत से मिलने पहुंचे थे। लगभग आधा घंटा चली इस मुलाकात के बाद संजय शुक्ला ने बताया कि वे जन्मदिन पर बधाई देने गए थे। उन्होंने कहा कि वे पिता के घनिष्ट मित्र है। कहा कि कांग्रेस में ऐसे ही मेहनती, कर्मठ और जुझारू लोगों की आवश्यकता है। उनके इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus