कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक और युवती ने होटल में जाकर जहर खा लिया। युवती ने होटल में ही दम तोड़ दिया वहीं युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों आज ही होटल में रुके थे। जब कर्मचारियों ने यह खौफनाक मंजर देखा तो उनके होश उड़ गए। 

‘तुम होते कौन हो…’ प्रदीप मिश्रा और महापौर पति के बीच तीखी बहस, जानिए पूरा मामला

घायल युवक जबलपुर के करमेता का रहने वाला है जबकि मृतिका दमोह जिले की रहने वाली थी। फिलहाल पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं युवक की हालत ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही युवक की हालत स्थिर होती है, उसके बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मंडला से ओमकार मरकाम को टिकट, 10 साल बाद BJP प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते से होगा मुकाबला

आज ही होटल में रुके थे दोनों

बताया जा रहा है कि युवक युवती आज ही दोपहर 3 बजे मदन महल थाना इलाके में स्थित होटल आराध्य में आकर रुके थे। दोनों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओयो के जरिए होटल की बुकिंग की थी और फिर होटल पहुंचकर दोनों ने अपनी आईडी भी जमा कराई थी। पुलिस फिलहाल दोनों के परिवार का पता लगाने में जुटी है। मृतक युवती का नाम आकांक्षा गोस्वामी था। वहीं घायल युवक का नाम विपिन पटेल है। फिलहाल पुलिस दोनों के परिवार से संपर्क करने की कोशिश में है जिससे आगे की पूछताछ की जा सके।

कौन हैं कमलेश्वर पटेल जिन्हें कांग्रेस ने दिया लोकसभा का टिकट ? शिवराज के विश्वामित्र ने हराया था विधानसभा चुनाव, अब राजेश मिश्रा से होगा सीधी में सीधा मुकाबला

रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी युवती

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि मृतिका जबलपुर में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। होटल के कर्मचारियों ने बताया कि दोनों दोपहर में आकर रुके तो उन्होंने बाहर जाने से पहले चाय और पानी का आर्डर दिया था। अचानक शाम को 6 बजे होटल के कमरे से आवाज आने लगी, जिसके बाद कर्मचारियों ने जाकर कमरे का दरवाजा खुलवाया तो युवती मृत हालत में पड़ी हुई थी। वहीं युवक उल्टियां कर रहा था। फ़िलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि दोनों ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H