कुमार इंदर, जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान आज जबलपुर दौरे पर है। सीएम शिवराज कटंगी में 548.88 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही सीएम ने कटंगी में लाडली बहना कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि जान चली जाए लेकिन आपका भरोसा नहीं टूटने दूंगा। शीतला माई में पूजा के बाद सीएम ने जन दर्शन यात्रा के तहत रोड शो किया। चंद्रयान की सफलता को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि साइंटिस्ट और प्रधानमंत्री को बधाई दी।

कटंगी में सीएम शिवराज ने दी करोड़ों की सौगात

सीएम शिवराज सिंह ने कटंगी में 548.88 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 503 करोड़ रुपए की लागत से ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना का शुभारंभ किया। साथ ही लोक निर्माण विभाग के 45.78 करोड़ रुपए की लागत से 19.80 किलोमीटर की लंबाई के पौड़ी मार्ग होगी। वहीं सीएम शिवराज 10 लाख रुपए की लागत से निदान फाल का सौंदर्यीकरण का भूमि पूजन किया।

शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फैसला आज! बीजेपी में चलेगा बैठकों का दौर, दो नाम लगभग तय, तीसरे पर मंथन जारी

कटंगी में लाडली बहना कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने संबोधित करते हुए कहा कि जान चली जाए लेकिन आपका भरोसा नहीं टूटने दूंगा। सीएम शिवराज ने इसके आगे कहा कि पाटन में 45 करोड़ रुपए की लागत से सड़क बनेगी। पाटन में जल के स्रोत का सौंदर्य करण को करके पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, मैंने बचपन से लड़का लड़की के बीच भेदभाव होते देखा है। बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लेकर आओगे।

MP BJP Mission 2023: विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची तैयार, 52 सीटों पर नाम तय, केंद्र की हरी झंडी मिलते ही होगी जारी

सीएम शिवराज के कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पर लखपति बेटी पैदा होगी। मैं सरकार नहीं, परिवार चला रहा हूं। पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम के चुनाव में हमने बहनों को लड़ने के लिए आधी सीट आरक्षित की है। सीएम शिवराज ने लाडली बहन को लेकर कहा कि पैसा आने के बाद सास और पति अब दोनों अच्छे से बात करते हैं। लाडली बहन के तहत मैं पैसा नहीं बहनों को सम्मान दिया है। लाडली बहना योजना की राशि को लेकर सीएम शिवराज ने कहा जब तक योजना की राशि 3000 नहीं कर देता चैन से नहीं बैठूंगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि गांव में सरकारी स्कूलों को स्मार्ट क्लास बनाया जाएगा। मैरिट में आने वाली गरीब बेटा बेटी को मेडिकल में फ्री में पढ़ाई कराई जाएगी। इसके साथ ही युवाओं के लिए हमने सीखो कमाओ योजना बनाई है। अब युवा ट्रेनिंग के दौरान प्रतिमा 8000 कमा सकते है।

MP Election: सितंबर के पहले सप्ताह आएगी चुनाव आयोग की फुल बेंच, चुनाव की करेगी समीक्षा, कलेक्टर, एसपी आईजी, कमिश्नर होंगे शामिल

सीएम शिवराज सिंह ने अपनी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमने गरीबों के लिए संभल योजना बनाई है और बुजुर्ग माता-पिता के लिए तीर्थ दर्शन योजना बनाई है। गरीब बुजुर्ग दंपति को हमने हवाई जहाज में तीर्थ दर्शन करवाया है। वहीं सीएम शिवराज ने कहा कटंगी और पोड़ी को तहसील बनाया जाएगा और पाटन के हाई स्कूल को हाई सेकेंडरी स्कूल बनाया जाएगा।

सीएम शिवराज ने शीतला माई में पूजन के साथ जन दर्शन यात्रा के तहत साढ़े तीन किलोमीटर रोड शो किया। शीतला माई, घमापुर चौक, भर्तीपुर, बेलबाग तिराहा, बड़ी ओमती, करमचंद चौक, मालवीय चौक से सभा स्थल शहीद स्मारक पर रोड शो किया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus