कुमार इंदर, जबलपुर। घाट फेस्टिवल में कलाकारों के मंच पर नहीं आने के बाद बचे बवाल को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर शो के आयोजकों के खिलाफ भेड़ाघाट थाने में एफआईआर कराई है। राहुल मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव समेत एक अन्य के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 

यह भी पढ़ें: ‘घाट फेस्टिवल’ में परफॉर्म करने नहीं पहुंचे सुनील ग्रोवर और पीयूष मिश्रा, दर्शकों ने तोड़ी कुर्सियां, आयोजक फरार

दरअसल, सिनेक्राफ्ट इवेंट ऑर्गेनाइजर ने 22 से 26 जनवरी तक ‘घाट फेस्टिवल’ आयोजित करने का प्रचार किया था। जिसमें शामिल होने सुनील ग्रोवर और पीयूष मिश्रा को आना था। आयोजकों ने महंगे दाम में लाखों के टिकट बेचे थे। पीयूष मिश्रा और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर आयोजन स्थल पर तो आए लेकिन एन वक्त पर मंच पर नहीं पहुंचे।

यह भी पढ़ें: महिला की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, हाथ पर लिखा मिला ये नाम, जांच में जुटी पुलिस

महंगे टिकट खरीदकर पहुंचे दर्शकों ने खुद को ठगा महसूस किया। जिसके बाद लोगों की नाराजगी इतनी बढ़ गई कि कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। लोगों का गुस्सा देख आयोजक मौके से फरार हो गया। इस मामले में इवेंट ऑर्गेनाइजर राहुल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m