कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी थाना क्षेत्र के विजयधाम मंदिर के पास मेला लगा हुआ. मेले में मौत के कुएँ का प्रदर्शन चल रहा है. गाड़ियों की तेज आवाजें गूँजती रहती है. रात के सन्नाटे में एक और अवाज आती है. बच्ची के रोने की आवाज. लेकिन इस आवाज को लोग गाड़ियों की आवाज के भी पहचान नहीं पाते. दिन की सुबह में यह आवाज फिर सुनाई पड़ती है. मेले के पास खड़े लोगों की नजर झाड़ियों के पास पड़ती है. नजदीक जाने पर पता चलता एक नवजात लावारिस स्थिति में पड़ी हुई है. पुलिस को सूचना दी जाती है. मौके पर पहुँची पुलिस बच्ची को बरामद करती है और तत्काल अस्पताल भेज देती है.
पुलिस के मुताबिक बच्ची सिर्फ तीन दिनों की है. बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई. बच्ची को किसने मेले के पास छोड़ा ? बच्ची किसकी है ? इसकी जानकारी फिलहाल किसी को नहीं है. मेले के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. एंबुलेंस चालक रविन्द्र सिंह ने बताया कि बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. इलाज जारी है.
जिला अस्पताल कटनी के अधीक्षक यशवंत वर्मा का कहना है बच्ची अभी ठीक है. बच्ची का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उसे दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा.