इमरान खान, खंड़वा। हिंदू धर्म में सावन के महीने का बहुत महत्व होता है। इस महीने भगवान शिव की पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की जाती है। शिव पुराण के मुताबिक, सावन माह में सोमवार का व्रत करने वाले भक्तों की भगवान शिव सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। श्रावण के पवित्र महीने भक्त अपने आराध्य भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान कर रहे है, पर खंडवा में स्थित अतिप्राचीन महादेवगढ़ मंदिर पर एक अनोखा धार्मिक अनुष्ठान हो रहा है। यहां नेपाल से लाए गए लगभग साढ़े तीन लाख रुद्राक्षों से विशाल शिवलिंग का निर्माण किया गया है।

खंडवा के प्राचीन महादेवगढ़ मंदिर में नेपाल से साढ़े तीन लाख रुद्राक्ष आए हैं। इन रुद्राक्षों की मदद से विशाल शिवलिंग का निर्माण किया गया है। श्रावण की शुरुआत के साथ ही यहां अखंड “ॐ नमः शिवाय” शुरू हो गया है। यह सावन के पूरे महीने, 24 घंटे 59 दिनों तक सतत जारी रहेगा। लगातार चलने वाले इस जाप से इन लाखों रुद्राक्षों को अभिमंत्रित किया जा रहा है, जिनका वितरण सावन के समापन पर किया जाएगा।

IRCTC का शिव भक्तों को तोहफा: श्रावण माह में 7 ज्योतिर्लिंग के कर सकेंगे दर्शन, MP के तीर्थयात्रियों के लिए 18 से चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

मंदिर के पुजारी पंडित अश्विन खेड़े ने बताया कि नेपाल से साढ़े तीन लाख से अधिक लाए गए रूद्राक्षों से विशाल शिवलिंग का निर्माण किया गया है। यह लाखों रुद्राक्ष 24 घंटे 59 दिनों तक अखंड “ॐ नमः शिवाय” के जाप से अभिमंत्रित किए जा रहे हैं। श्रावण माह के समापन अवसर पर यह रुद्राक्ष सभी श्रद्धालुओं को वितरित किए जाएंगे। इस अनोखे अनुष्ठान के माध्यम से एक भगवान शिव से अनेक शिव घर-घर तक पहुंचेंगे।

VIDEO: महाकाल मंदिर में नैवेद्य कक्ष के पास दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला

पुजारी ने बताया कि, यहां महिलाओं ने 11 लाख मिट्टी के पार्थेश्वर शिवलिंग बनाने का लक्ष्य रखा है। वहीं मंदिर समिति की स्नेहा पाराशर ने बताया कि इस आयोजन को लेकर एक माह से तैयारियां कर रहे हैं, जिसके बाद यहां रोजाना बड़ी संख्या में महिलाएं पार्थेश्वर शिवलिंग का निर्माण तथा पूजन करने के लिए पहुंच रही हैं। नगर के अलग-अलग क्षेत्र से रोजाना यहां मातृ शक्ति आती हैं और पार्थेश्वर शिवलिंग का निर्माण व पूजन करती हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus