अमृतांशी जोशी, भोपाल। भगवान शिव के पवित्र श्रावण माह 4 जुलाई से शुरू हो गया है। सुबह से ही मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है। इसी बीच सावन महीने में तीर्थयात्रा करने वालों के लिए अच्छी बात खबर सामने आई है। अब आप सावन के महीने में सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। रेलवे प्रशाशन शिव भक्तों के लिए एक टूर पैकेज (Tour Package) लेकर आया है। जिसमें आपको एक साथ 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन होंगे। यह यात्रा 18 जुलाई 2023 से शुरु हो रही है।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: 10 जुलाई को बहनों के खाते में डाली जाएगी राशि, एक लाख बहनें लेंगी शपथ, CM शिवराज को 101 फीट लंबी राखी करेंगी भेंट

मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ‘भारत गौरव’ पर्यटक ट्रेन का संचालन करेगा। इस टूर पैकेज का नाम हर हर महादेव! सात ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा है (Jyotirlinga Darshan Yatra (WZBG I07) है। ये यात्रा 18 जुलाई से शुरु होगी। इस तीर्थ यात्रा के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।

कितने दिन की होगी यात्रा
यह यात्रा 11 दिन और 10 रात की होगी। इसका किराया ₹ 20500 से शुरु हो रहा है। इसमें IRCTC आपके आने जाने का खर्च, रहने और खाने की व्यवस्था करेगा। इस टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा भी दी जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन 18 जुलाई को जबलपुर से रवाना होगी। जिसके बाद भोपाल के RKMP से द्वारका-शिर्डी के लिए चलेगी। यह ट्रेन द्वारका, शिर्डी, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ सावन में देश के सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी कराएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus