इमरान खान, खडवा। भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती के शराबबंदी वाले बयान पर कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में शराबबंदी हुई है, वहां लोग गलत तरीके से शराब पीते है। व्यक्ति को खुद नशा मुक्त होने का संकल्प लेना पड़ेगा, तब जाकर मध्यप्रदेश में स्वयं शराबबंदी होगी।

दरअसल, प्रदेश में नशामुक्ति और शराबबंदी पर भाजपा-कांग्रेस के बीच बयानों का दौर जारी हैं। वहीं उमा भारती को अब प्रदेश की अध्यात्म, पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने नसीहत दी है। खंडवा पहुंची मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि हम शराब पीते नहीं और किसी की ताकत नहीं कि कोई हमें जबरदस्ती शराब पिला दे।

रामसेतु पर सियासतः गृह मंत्री नरोत्तम के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, बोली- कमलनाथ ने कभी सवाल नहीं उठाया, BJP नेता बोले- पाखंड करने के लिए एक इच्छाधारी हिन्दू एमपी आ रहा

मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि जिन प्रदेशों में शराबबंदी हुई है, वहां के हालात देख लें। वहां और भी अलग-अलग तरीके से लोग शराब पी रहे हैं। हम मध्यप्रदेश में नशा मुक्ति अभियान के लिए प्राण प्रण से जुटे हुए है, ताकि नशे से व्यक्ति दूर हो, व्यक्ति को खुद नशा मुक्त होने का संकल्प लेने पड़ेगा, तब शराबबंदी स्वंय में होगा।

गैंगरेप पीड़िता से मिले पंचायत मंत्री: महेंद्र सिंह सिसोदिया बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, CM भी इस घटना को लेकर काफी नाराज, नाबालिग से 7 आरोपियों ने किया था गैंगरेप

वहीं मंत्री उषा ठाकुर ने भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जिनकी सारी पीढ़ियों ने देश को तोड़ने का काम किया, वो क्या देश को जोड़ने का काम करेंगे। ये तो वक्त बताएगा।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा था कि प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म और अन्य अपराधों का कारण शराब है। जब तक शराबबंदी नहीं होती है, तब तक प्रदेश में अपराध नहीं रुकेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus