भोपाल। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दूल्हे समेत 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 25 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज जारी है. घर में खुशियां आने से पहले ही मातम पसरा हुआ है.
पूरा मामला खंडवा जिले के बैतूल हाइवे के मेहलू गांव का है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में 70 से अधिक लोग सवार होकर बारात जा रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल के पास पलट गया और बाराती पुल के नीचे जा गिरे. उसके बाद ट्रॉली भी उनके ऊपर गिर गई. हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई.
इसे भी पढ़ें- VIDEO : मोदी सरकार के मंत्रियों के साथ किसानों की बैठक, विज्ञान भवन में सरकार को किसानों ने इस तरह दिया जवाब…
स्थानीय लोगों और बारातियों की मदद से ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया. तब तक दूल्हे समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी थी. हादसे में 25 से अधिक लोग घायल है. मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. घायलों को पांच एंबुलेंस के जरिए खालवा और हरसूद के अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है. फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- डीजीपी अवस्थी ने की जिलेवार अपराधों की समीक्षा, विजिबल पुलिसिंग पर जोर देने और पेंडिंग मामलों को जल्द निपटाने दिए निर्देश…