हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन से ‘कुत्ता प्रेम’ का बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां रक्षित निरीक्षक (RI) ने अपने डॉग के गुम होने पर कॉन्स्टेबल की कथित तौर पर बेल्ट से पिटाई की। आरोप है कि उसकी पत्नी ने भी पुलिसकर्मी को चप्पल से पीटने की धमकी देते हुए कहा कि अगर वह कुत्ता ढूंढ के नहीं ला पाया तो वह उसकी नौकरी खा जाएगी। 

कॉन्स्टेबल की कुत्ता संभालने में लगाई ड्यूटी

दरअसल, कॉन्स्टेबल राहुल चौहान ने अजाक थाना को एक शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि ‘8 अगस्त से रक्षित निरीक्षक (RI) सौरभ कुशवाह ने अपने बंगले पर बच्चा संभालने और कुत्ते की देखरेख के लिये मेरी ड्यूटी लगा दी है। 23 अगस्त को बंगले पर ड्यूटी थी। इसके बाद रक्षित निरीक्षक को सूचना देकर मेन गेट बंद करके लगभग 10 बजे घर चला गया था। रात 1 बजकर 20 मिनट पर मुझे रक्षित निरीक्षक की गाड़ी दिखी। जिसमें रक्षित निरीक्षक, सूबेदार, ड्राइवर (किशन), स्टीक मेन (राकेश आर लक्की बर्डे) था। जैसे ही गाड़ी पास में आई, RI ने मेरा मोबाईल छीना और मुझे गाड़ी में बैठाया और अपने बंगले पर ले आए।’

RI की पत्नी बोली – चप्पल से मारूंगी

उन्होंने आगे कहा, ‘बाकी सभी कर्मचारियों को बंगले के मेन गेट से बाहर किया और मुझे पीछे वाले कमरे में ले गए। रक्षित निरीक्षक मुझे बेल्ट से बेरहमी से मारने लगे। फिर मुझसे पूछा- कुत्ता कहां है ? फिर मुझे उसकी पत्नी ने कहा कि तुझे चप्पल से मारूंगी। उसने यह भी कहा कि मेरा कुत्ता ढूंढ के दे नहीं तो तेरी नौकरी खा जाऊंगी। पुलिस गिरी साइड में रखना, तेरी दो कौड़ी की औकात है।’

कुत्ता देखरेख, घर का काम और बच्चा संभालने पर किया मजबूर

आरक्षक ने बताया कि उन्हें पता है कि वह अनुकम्पा से भर्ती है और अनुसूचित जनजाति का व्यक्ति है। मैंने इन्हें पहले भी बंगला ड्यूटी के लिये मना किया था। फिर भी इन्होंने मुझ पर ड्यूटी के लिए दबाव बनाया और जबरदस्ती घर का काम, कुत्ता देखरेख, बच्चा संभालने के लिये मजबूर किया गया है।

पिटाई के बाद सोशल मीडिया पर लगाई गुहार

आरक्षक राहुल चौहान की पिटाई के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें उनके शरीर पर चोटों और मारपीट के स्पष्ट निशान दिख रहे हैं। इस घटना ने न सिर्फ पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। बल्कि आदिवासी समाज और युवा संगठनों में गहरा आक्रोश भी पैदा किया है।

जयस ने उठाई FIR की मांग

बुधवार को मामला और गरमा गया, जब जयस (आदिवासी संगठन) ने RI कुशवाहा पर FIR दर्ज करने की मांग की। संगठन के कार्यकर्ताओं और आदिवासी समुदाय के लोगों ने खरगोन-बड़ौदा नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर विरोध जताया और प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा।

सोशल मीडिया पर विरोध की लहर

घटना का वीडियो और मीम्स सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। लोग पुलिस के इस रवैये की कड़ी निंदा कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर एक निजी कुत्ते की वजह से आरक्षक के साथ इतनी बेरहमी क्यों बरती गई?

दबाव में प्रशासन !

जिले का प्रशासन और पुलिस महकमा अब इस मामले पर दबाव में आ गया है। संगठन और समाज लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं और दोषी अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की मांग तेज होती जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H