अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कल खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) के महाकुंभ का समापन होगा। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj), केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur), मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia), ओलंपिक एथलीट गगन नारंग (Gagan Narang) शामिल होंगे। राजधानी भोपाल के बोट क्लब (Boat Club) पर मुख्य समापान समारोह होगा। जहां शाम 5:45 बजे सीएम हाउस से चैंपियंस की परेड (parade of champions) निकाली जाएगी। रात 7 से 8 बजे कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
खेलो इंडिया में चमका अपना मध्यप्रदेश, इस तरह रहा प्रदर्शन
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश ने कई मेडल (medal) अपने नाम किए है। कुल 27 खेल खेले गए, जिसमें 24 गेम्स में प्रदेश ने मेडल अपने नाम किया। नार्थ ईस्ट और केलरा में खेले जाने वाले खेल में एमपी ने गोल्ड मेडल हासिल किया, मलखम्ब (Malkhamb) में 5 गोल्ड मेडल के साथ एमपी टॉप पर है। कायकिंग (kayaking) में 11 मेडल हासिल किया है। पहली बार आयोजित हुए हैं वॉटर स्पोर्ट्स (Water Sports) में पदक अपने नाम किए।
इस बार मध्यप्रदेश दूसरे स्थान (Second Place) पर आने की तैयारी में हैं। अभी तक एमपी के पास 29 गोल्ड मेडल है। फिलहाल महाराष्ट्र (Maharashtra) पहले पायदान पर और हरियाणा (Haryana) दूसरे स्थान पर है।
KIYG 2023 में मध्यप्रदेश की मेडल टैली
कयाकिंग एंड कैनोइंग में सबसे ज़्यादा 16 मेडल जीते
शूटिंग में भी एमपी के नाम रहे 4 मेडल
एथलेटिक्स में 14 मेडल
तीरंदाजी में 1 मेडल
योगा इवेंट में 1 मेडल
जिम्नास्टिक में जीते 5 मेडल
बॉक्सिंग में 13 मेडल
गटका में मिले 2 मेडल
बास्केटबॉल में 1 मेडल
वेट लिफ्टिंग में 2 मेडल
फेंसिंग में 2 मेडल
रोइंग में 7 मेडल
कुश्ती में मिले 2 मेडल
स्विमिंग में 1 मेडल
कलरी पट्टू में 2 मेडल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक