अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) का जुदा अंदाज देखने को मिला। दरअसल, पहली बार इंस्टाग्राम (Instagram) पर लाइव जुड़े मुख्यमंत्री ने हजारों भांजे भाजियों से बात की। लाइव सेशन (Live Session) के दौरान सीएम शिवराज गाना (Song) गुनगुनाते हुए भी दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मुझे हजारों भांजे भाजियों से बात करने का मौका मिला। मेरे लिए यह सबसे ज्यादा खूबसूरत और आनंद देने वाली बात हैं।

शुक्रवार को पहली बार मुख्यमंत्री शिवराज इंस्टाग्राम पर यूथ से रूबरू (CM Shivraj Instagram Live) हुए। इस दौरान सीएम ने कई सवालों के जवाब दिए। इंस्टाग्राम लाइव को लेकर सीएम ने कहा कि आज मुझे हजारों भांजे भांजियों से बात करने का मौका मिला। भांजे भांजियों से बात करना मेरे लिए सबसे ज्यादा खूबसूरत और आनंद देने वाले होते हैं। जब मैं अपने ही भांजी और बच्चों से बात करता हूं तो आनंदित हो जाता हूं।

MP; बीजेपी नेताओं की गुंडागर्दी VIDEO: साइड इंचार्ज से की गाली गलौच, खुलेआम दी जान से मारने की धमकी, कहा- मैं अपने दम पर बना जिलाध्यक्ष

उन्होंने कहा कि कई तरह की जिज्ञासा थी, कई तरह के सवाल थे। मुझे अद्भुत आनंद आया, मुझे लगा उनके साथ जुड़ना एक अद्भुत आनंद है। मैंने पहले कहा कि मैं तो सीख रहा हूं। क्योंकि मैं पहली बार इंस्टाग्राम पर लाइव कर रहा हूं, मैं उनसे भी सीखा।

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने रुक जाना नहीं और ऐ भाई जरा देख के चलो… जैसे गाने भी गुनगुनाए। उन्होंने कहा कि एक नहीं वैसे तो कई गीत हैं, जो मुझे बहुत अच्छा लगता है। ओढ़ी चुनरिया आत्मा मेरी, मैल है माया जाल, ये दुनिया मेरे बाबुल का घर, वो दुनिया ससुराल, जाके बाबुल से नैना मिलाऊ कैसे, लागा चुनरी में दाग छुपाऊं कैसे। मन्नाडे का यह गीत अद्भुत लगता है।

धर्मांतरण के खिलाफ जनजातीय समाज की महारैली: आदिवासी कोटे से नौकरी पाकर धर्म परिवर्तन करने वालों को डी-लिस्टिंग करने की मांग, वन मंत्री शाह ने दिया समर्थन

एक और गीत जो मुझे प्रेरणा देता है वह है किशोर कुमार जी का, रुक जाना नहीं, तू कहीं हार के, कांटों पे चलके मिलेंगे साए बहार के, ओ राही, ओ राही। एक और गीत मुकेश कुमार का जिससे मैं प्रेरित हूं। पहला घंटा बचपन, दूसरा जवानी तीसरा बुढ़ापा और उसके बाद…मैं नहीं, तू नहीं, ये नहीं, वो नहीं, कुछ भी नहीं रहता है, ऐ भाई..! जरा देख के चलो।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus