भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज शून्यकाल के दौरान जमकर हंगामा हुआ. शून्यकाल में विपक्षी सदस्यों ने सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश की. कांग्रेस के सदस्यों ने आरोप लगाया कि सरकार एक ही विचारधारा के लोगों को संरक्षण दे रही है. इसके बाद सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष की जमकर तरकार देखने को मिली.

शून्यकाल में कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने बड़वानी में अवैध बताकर दुकाने तोड़ने का मुद्दा उठाया. वहीं कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह ने दतिया में जमीन का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि एक ही विचारधारा के लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अघोषित आपातकाल लग गया है.

गोविंद सिंह की ओर से लगाए गए आरोप का जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मेरे क्षेत्र का मुद्दा है. गोविंद सिंह जी स्थगन दे, सरकार इस मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए तैयार है. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष बीच जमकर तीखी बहस हुई और भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही को 5 मिनट के लिए स्थगित भी करना पड़ा.