भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका हैं। तीसरे फेस में भोपाल, विदिशा, राजगढ़, ग्वालियर, गुना, भिंड, मुरैना, सागर और बैतूल में वोटिंग होगी। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इन 9 सीटों पर 127 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद होगी। आइए जानते है बीजेपी-कांग्रेस उम्मीदवार और वीआईपी वोटर कहां-कहां वोट डालेंगे।

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सुबह 7:00 कोलार के मदर टेरेसा में पहुंचकर मतदान किया।
  • पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 7.30 बजे गृह ग्राम जैत में मतदान करेंगे।
  • भोपाल की महापौर मालती राय सुबह 8:00 बजे बूत क्रमांक 185 पुष्पा नगर में मतदान करेंगी।
  • पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सुबह 8:30 बजे प्रशिक्षण भवन आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्था में मतदान करेंगे।
  • विधायक रामेश्वर शर्मा सुबह 8:30 बजे विश्वेश्वरैया भवन कोलार तिराहा में मतदान करेंगे।
  • बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा सुबह 9:00 बजे दिगंबर जैन मंदिर रोड बूत क्रमांक 240 पर मतदान करेंगे।
  • सुबह 10 बजे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रिवेरा लेडिस क्लब की महिलाएं पिंक रिवेरा टाउन परिसर में बने पर बूथ पर पिंक साड़ी में मतदान करेंगी।
  • महिलाओं के कामकाज को देखते हुए नाश्ते का भी इंतजाम किया गया है, ताकि कोई महिला वोट देने से पीछे न रह जाए।

Lok Sabha Election 3rd Phase: MP में तीसरे चरण की 9 सीटों पर वोटिंग शुरू, 127 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में होगी कैद

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों ने की ये अपील

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार का अधिकार मिला है। आप इस अधिकार का उपयोग करें और मतदान जरूर करें।

MP की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान आज: तीसरे चरण में 1 करोड़ 77 लाख से अधिक मतदाता करेंगे वोट, राजधानी के ज्यादातर बाजार रहेंगे बंद

लल्लूराम की अपील

लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) आप सभी मतदाताओं से निष्पक्ष, स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील करता है। प्रलोभन रहित वोटिंग ही सच्चे लोकतंत्र की पहचान है। भारत का नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि बिना किसी प्रलोभन के Voting करें। अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर निर्भय होकर वोट कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H