मुरैना/ग्वालियर. Lok Sabha Election Third Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज तीसरे चरण का मतदान शुरु हो गया है. 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस दौरान 1300 उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसला होगा. एमपी की भी 9 सीटों पर वोटिंग जारी है. इसी बीच मुरैना और ग्वालियर में EVM मशीन खराब होने की खबर सामने आई है.
बताया जा रहा है कि मुरैना के बूथ क्रमांक 84 की ईवीएम मशीन खराब हो गई. ईवीएम खराब होने के चलते वोटिंग नहीं शुरू हुई. ईवीएम खराब होने के कारण लोगों में काफी नाराजगी देखी गई. वोटरों की लंबी लाइनें लग गईं. हालांकि मौके पर पहुंचे अधिकारी और टेक्निकल टीम ने EVM को सुधार दिया. जिसके बाद मतदान शुरु हो सका.
ग्वालियर में EVM खराब होने की खबर
इधर ग्वालियर में भी शासकीय प्राथमिक विद्यालय नयापुरा स्थित मतदान केंद्र की मशीन खराब होने की खबर आई है. ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 22 की EVM खराब हुई है. सुबह 6 बजे लाइनों में मतदाता लगे रहे. पोलिंग बूथ पर 1287 कुल मतदाताओं की संख्या है. जानकारी के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट और टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची.
9 सीटों पर मतदान जारी
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. इन 9 सीटों में – भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, सागर, गुना, भिंड, मुरैना और ग्वालियर सीट शामिल हैं. वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग के साथ-साथ प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक