भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्रदेश में दूसरे फेस में कुल 88 प्रत्याशी मैदान में है। नाम वापसी के आखिरी दिन सोमवार को 5 अभ्यर्थियों ने चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया है। दूसरे चरण में सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी सतना सीट से किस्मत आजमाएंगे। टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर सबसे कम 7 उम्मीदवार मैदान में है।
मध्य प्रदेश में लोकसभा इलेक्शन 2024 के दूसरे चरण के नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। 8 अप्रैल नाम वापसी के आखिरी दिन 5 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस ले लिया। टीकमगढ़ (अजा) में 1, दमोह में 2, सतना में 1 और बैतूल (अजजा) मे 1 अभ्यर्थी ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया हैं।
जिसके बाद अब एमपी लोकसभा के दूसरे चरण में टीकमगढ़ में 7 अभ्यर्थी, दमोह में 14 अभ्यर्थी, खजुराहो में 14 अभ्यर्थी, सतना में 19 अभ्यर्थी, रीवा में 14 अभ्यर्थी, होशंगाबाद में 12 अभ्यर्थी और बैतूल (अजजा) में 8 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में आमने-सामने रहेंगे।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा के दूसरे फेस के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी। 4 अप्रैल नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख रखी गई थी। इसके बाद 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। 8 अप्रैल को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख थी। एमपी में लोकसभा इलेक्शन के दूसरे चरण में 7 सीटों पर शुक्रवार, 26 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक