राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले और चुनाव के बीच राजनैतिक दल महिला सशक्तीकरण की दिशा में हुए कामों को लेकर खूब ढींगे मार रहे हैं। लेकिन महिलाओं को संसद तक पहुंचाने की बात करें तो महिलाओं को टिकट देने में भारी कंजूसी बरती है। कांग्रेस ने 28 में से 27 टिकट पुरुषों को बांट दिए तो बीजेपी में 29 सीटों में से 23 टिकट पुरुषों को मिले। समाजवादी पार्टी के खाते में एक ही सीट आई, लेकिन सपा ने टिकट वितरण में महिला का ध्यान रखा।

नकुलनाथ देशभर में सबसे अमीर प्रत्याशी: MP में 88 में से 27 उम्मीदवार करोड़पति, 19 पर आपराधिक मामले दर्ज, ADR की रिपोर्ट में खुलासा

मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीट हैं। गठबंधन के तहत कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को एक सीट खजुराहो दी। सपा को मिली एक मात्र सीट पर पार्टी ने महिला प्रत्याशी मीरा यादव को टिकट दिया। हालांकि नामांकन निरस्त होने से मीरा यादव चुनावी मैदान से बाहर हो गई हैं। अब बात कांग्रेस की करें तो 28 सीट में से कांग्रेस ने एक मात्र सीट पर महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा।

कांग्रेस ने एक, बीजेपी ने 6 को दिया मौका

कांग्रेस ने रीवा से नीलम मिश्रा को टिकट दिया है, तो बीजेपी ने 29 में से 6 सीटों पर प्रत्याशी महिलाओं को बनाया। भाजपा से शहडोल से हिमाद्री सिंह, भिंड से संध्या राय, धार से सावित्री ठाकुर, बालाघाट से भारती पारधी, सागर से लता वानखेड़े और रतलाम से अनीता नागर सिंह चौहान को टिकट दिया है।

Special Report: ‘लखटकिया जीत’ वाली बीजेपी! इस नाम की ग्वालियर चंबल अंचल में खूब हो रही चर्चा, जानिए आखिर क्या है वजह ?

महिला आरक्षण बिल की नींव बीजेपी ने रखी- आशीष अग्रवाल

इस संबंध में बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि महिला आरक्षण बिल की नींव बीजेपी ने रखी। चुनाव में महिलाओं का सम्मान करते हुए 6 टिकट दिए गए हैं, लेकिन महिलाओं का अपनान करने वाली कांग्रेस से टिकट वितरण में महिलाओं को तवज्जों मिलने की उम्मीद ही नहीं की जा सकती।

कांग्रेस ने कही ये बात

वहीं इस संबंध में कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हाफिज का कहना है कि महिलाओं को पर्याप्त टिकट नहीं मिल पाने के पीछे की वजह बीजेपी की सरकार है। कांग्रेस चाहती है महिला आरक्षण बिल पास हो, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ऐसा नहीं किया।

Special Report: दोस्त बने दुश्मन, जिन्‍हें जिताने के लिए करते थे प्रचार, अब उन्हें हराने के लिए करनी पड़ेगी मेहनत, कांग्रेस से BJP में गए नेताओं के सामने बड़ी चुनौती

बीजेपी से 31 कांग्रेस से 15 महिलाएं संसद तक पहुंचीं

1957 से अब तक हुए लोकसभा चुनाव में महिला प्रतिनिधित्व में बीजेपी प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस से आगे है। बीजेपी से चुनकर अब तक 31 महिलाएं संसद तक पहुंची हैं, तो कांग्रेस के टिकट से 15 महिलाएं संसद पहुंचीं। तब से लेकर अब तक की बात की जाए तो मध्य प्रदेश की 7 लोकसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस ने महिला को एक बार भी टिकट नहीं दिया। ये लोकसभा सीट उज्जैन, मुरैना, सतना, होशंगाबाद, देवास, खरगोन और खंडवा लोकसभा हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H