सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ कांग्रेस से भाजपा में बड़े नेताओं के आने की बयार भी चल रही है। हर दूसरे-तीसरे दिन कांग्रेस का कोई बड़ा नेता भाजपा में शामिल हो रहा है। भाजपाई होने के बाद पार्टी ने भले ही इन्हें कोई लक्ष्य नहीं दिया है, लेकिन अपने बेहतर भविष्य के लिए उनके सामने बड़ा काम लोकसभा चुनाव में अपने-अपने क्षेत्र में BJP प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का रहेगा।

Special Report: ‘लखटकिया जीत’ वाली बीजेपी! इस नाम की ग्वालियर चंबल अंचल में खूब हो रही चर्चा, जानिए आखिर क्या है वजह ?

दलबदल करने वाले यही नेता पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने के लिए दिन-रात एक कर रहे थे, अब हराने के लिए करेंगे। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को तो भाजपा ने स्टार प्रचारक भी बना दिया है। उनके अलावा पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, इंदौर के कांग्रेस नेता पंकज संघवी, कई पूर्व विधायक और कांग्रेस संगठन में काम कर चुके पदाधिकारी भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

Special Report: दो पूर्व मुख्यमंत्री आमने-सामने लेकिन हार गए दोनों दिग्गज, आखिर कौन था सियासत का जायंट किलर

जितने भी पूर्व विधायक कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में आए हैं, उनका उनका क्षेत्रीय और जातिगत वोट बैंक भी रहा है। विधानसभा चुनाव तक सभी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय भी रहे हैं। ऐसे में इन नेताओं को बीजेपी में अच्छी जगह बनाने के लिए अपने परंपरागत मतदाताओं को भाजपा की तरफ मोड़ने की चुनौती है।

Special Report: लोकसभा चुनाव से पहले दबबदल का खेल जारी, पार्टी बदलना किन नेताओं के लिए रहा फायदे का सौदा ?

कांग्रेस के नेता जो विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी में आए

  • सुरेश पचौरी- पूर्व केंद्रीय मंत्री
  • गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी- धार से पूर्व सांसद
  • संजय शुक्ला- इंदौर से पूर्व विधायक
  • विशाल पटेल- पिपरिया से पूर्व विधायक
  • अर्जन पलिया- पूर्व विधायक
  • अंतर सिंह दरबार- पूर्व विधायक
  • गंभीर सिंह- चौरई (छिंदवाड़ा) से पूर्व विधायक
  • अरुणोदय चौबे- पूर्व विधायक
  • राकेश मावई- मुरैना से पूर्व विधायक
  • शिवदयाल बागरी- गुनौर से पूर्व विधायक
  • कमलापत आर्य- भांडेर से पूर्व विधायक
  • शशांक भार्गव- विदिशा से पूर्व विधायक
  • यादवेंद्र सिंह- नागौद (सतना) से पूर्व विधायक (विधानसभा चुनाव के पहले BSP में गए फिर बीजेपी में चले गए)
  • नीलेश अवस्थी- पाटन से पूर्व विधायक
  • अजय यादव- खरगापुर से पूर्व विधायक
  • पूर्व सांसद रामलखन सिंह (पहले बीजेपी फिर BSP फिर बीजेपी में चले गए)

कभी थे दुश्मन आज हैं दोस्त: एक-दूसरे के खिलाफ लड़ा था चुनाव, अब एक ही दल के लिए कर रहे प्रचार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H