तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में ईंट-भट्टे में मिली दंपति की लाश मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर पति की हत्या की गई थी। वहीं पहचान छिपाने की वजह से उसकी पत्नी की भी हत्या कर दी गई थी। इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।   

आत्महत्या करने प्रेमी-प्रेमिका गए थे जंगल, महिला की मौत के बाद वापस घर लौट गया युवक

सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि मृतक रामू कोल और उसकी पत्नी चन्दाबाई कोल दोनों इटमा के रामसरोवर पटेल के खेत में ईंट बनाने का काम करते थे। घटना की गंभीरता से देखते हुए पुलिस ने इसकी जांच के लिए दो टीम बनाई और साइबर टीम की भी मदद ली। इस दौरान पुलिस को अज्ञात आरोपी का पता चला जिसके बाद उसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी सुरेंद्र कोल ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

आरोपी ने बताया कि पुराने पैसे के लेनदेन की बात को लेकर उसने रामू कोल के सिर पर पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी। पहचान उजागर न हो इसके लिए उसकी पत्नी की भी हत्या कर दी और मृतक पति के शरीर पर ईंट के नीचे दबा दिया। वहीं पत्नी का शव पन्नी के नीचे दबा कर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी। मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया 

कांग्रेस में घमासान; बालाघाट से उम्मीदवार सम्राट सरस्वार का विरोध, हिना कावरे समेत कई विधायक पहुंचे दिल्ली

क्या है पूरा मामला 

मैहर में धतूरा गांव के रूपगंज में बीते 24 मार्च को ईंट बनाने वाले भट्टे में महिला और पुरुष की लाश पड़ी मिली थी। सुबह करीब 8 बजे मृतक की बेटी प्रतिज्ञा उनके लिए चाय लेकर गई तो उसने देखा कि ईंट-भट्ठा में मात-पिता की लाश पड़ी है और आसपास में खून फैला हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H