दीपक ताम्रकार, मंडला। करवा चौथ पर देशभर की महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रख रही है। वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में दो पहिया वाहनों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया है। इतना ही नहीं लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए कई तरह का अभियान भी चलाया जा रहा है। इस बीच प्रदेश के मंडला में महिलाओं द्वारा एक अनूठी पहल देखने को मिली। जहां पत्नियों ने अपने पति को हेलमेट गिफ्ट कर उनकी लंबी उम्र और सुरक्षा दुर्घटना से बचने की कामना की है।

MP में हेलमेट अनिवार्यः भोपाल में पुलिसकर्मी का कटा चालान, बुरहानपुर में सूबेदार ने आरक्षक का काटा चालान, बोले- नियम सबके लिए बराबर

दरअसल, मंडला नगर की नवरत्न परिवार की महिला सदस्यों ने यातायात पुलिस की मदद से हेलमेट को लेकर जागरुकता संदेश दिया है। करवा चौथ के अवसर पर महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु की कामना के साथ-साथ उन्हें हेलमेट गिफ्ट किया है। नीलू पटेल ने बताया कि हम अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रख ही रहे हैं, साथ ही उनकी सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट भेंट कर रहे है। वहीं एक अन्य महिला ने जिले की सभी महिलाओं से अपील की है कि सभी अपने को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें, जिससे यातायात के नियमों का पालन और सड़क दुर्घटना में उनकी जान बच सके।

करवा चौथ के दिन पति की पिटाई: पत्नी ने झाड़ू से पीट-पीटकर किया लहूलुहान, थाने पहुंचकर पति ने सुनाई आपबीती

वहीं जिले के यातायात प्रभारी योगेश राजपूत ने बताया कि पूरे प्रदेश में पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। हेलमेट के प्रति जागरूकता को लेकर तरह-तरह के अभियान चलाएं जा रहे है। सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इसी के तहत मंडला में महिलाओं ने हेलमेट की जागरुकता को लेकर एक कार्यक्रम रखा था। यातायात प्रभारी ने कहा कि हम चाहते है कि उपवास रखकर लंबी उम्र की कामना तो करते ही है, साथ ही लोगों को हेलमेट पहने के लिए प्रेरित करें और हेलमेट जरूर पहनाएं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus