कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मेयर-इन-काउंसिल की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में करीब आधा दर्ज से अधिक बड़े फैसले लिए गए। जिनमें निगम कर्मचारियों को दो हजार और पेंशनर्स को एक हजार रुपये प्रतिमाह चिकित्सा भत्ता दिया जाएगा। साथ ही वर्ष 2022-23 के बजट में वरिष्ठ पार्षद और वार्ड समितियों की निधि के प्रावधान के लिए बजट में प्रावधान को मंजूरी दी गई है। वहीं संपत्ति कर में 6 फीसदी छूट की अवधि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास मानपुर-2 और मेहरा सिरोल में 66 लिफ्ट लगाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। महारानी स्कूल के पीछे दो और चार पहिया वाहन पार्किंग का ठेका क्षेत्रीय विधायक के विरोध के कारण शुरू न हो पाने से ठेकेदारों की जमा राशि वापस कराने का प्रस्ताव परित कर दिया गया है।

नगर पालिका अधिकारी, सब पर भारी ? विधायक से लेकर केंद्रीय मंत्रियों ने लिखा पत्र, अब तक नहीं हो सका CMO का ट्रांसफर

वहीं संपत्ति कर में 6 फीसदी छूट की अवधि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। निगम द्वारा जब्त किए गए 69 वाहनों की नीलामी के साथ स्क्रेप मटेरियल की नीलामी के संबंध में आए प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई है। हाउसिंग बोर्ड द्वारा बसाई गई कादम्बरी कॉलोनी को निगम में शामिल करने और स्वच्छ भारत मिशन के तहत लैंडफिल साइट पर एकत्र लगभग सात लाख टन कचरे के वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन के लिए टेंडर की स्वीकृति दी गई।

पैरामेडिकल कॉलेज में स्कॉलरशिप घोटाला: एक छात्र के नाम पर कई कॉलेजों से निकाली गई राशि, MP के 250 कॉलेजों में कई साल से चल रहा था खेल, कलेक्टर ने दिए FIR के निर्देश

इसके साथ ही परिषद की बैठक में सिनेमाघरों के हर शो का टैक्स 50 से 200 रुपए किए जाने, चेतकपुरी रोड पर नाला निर्माण कराए जाने, निगम सीमा में 100 स्थानों पर मोनोपोल स्क्रीन लगाने, अकुशल आउटसोर्स के वेतन भुगतान, मौजूदा बजट में महापौर, सभापति व पार्षदों की मौलिक निधि का प्रावधान करने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus