कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के पैरामेडिकल कॉलेजों में स्कॉलरशिप घोटाला मामले में कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही उनसे घोटाले की रकम वसूल करने के लिए आरआरसी भी जारी की जा रही है।

बता दें कि जबलपुर के 19 कॉलेज समेत प्रदेशभर के 250 से ज्यादा कॉलेजों में छात्रवृत्ति घोटाले का खेल चल रहा था। एक ही छात्र के नाम पर कई कॉलेजों से रकम निकाली जा रही थी। प्रदेश के करीब 10 हजार से अधिक छात्रों के नाम पर गोलमाल किया जा रहा था।

मिशनरी की जमीन पर प्रशासन की कार्रवाई: सद्भावना भवन किया गया सील, बैंक-एफसीआई और विकास आशा केन्द्र पर कार्रवाई बाकी

इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका लगा थी। लंबे समय तक यह मामला दबा कर रखा गया लेकिन एक बार फिर हाईकोर्ट के दरवाजे पर दस्तक दी। जब हाईकोर्ट से सरकार को नोटिस जारी हुआ तो वह फिर नींद से जागी और घोटाले बाजों से रिकवरी के लिए कमर कसी।

नगर पालिका अधिकारी, सब पर भारी ? विधायक से लेकर केंद्रीय मंत्रियों ने लिखा पत्र, अब तक नहीं हो सका CMO का ट्रांसफरॉ

जबलपुर कलेक्टर ने डॉ. इलैयाराजा टी ने छात्रवृत्ति के मामले में जिन कॉलेजों में अनियमितताएं पाई गई, उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही छात्रवृत्ति की राशि की वसूली न होने की दशा में ऐसे जिम्मेदार कॉलेजों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई का निर्देश दिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus