शब्बीर अहमद, भोपाल। चुनाव को लेकर प्रियंका वाड्रा गांधी 21 जुलाई को ग्वालियर का दौरा कर सकती हैं। प्रियंका गांधी के इस दौरे को लेकर सियासत शुरू हो गई हैं। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस को घेरते हुए राजस्थान को रेपिस्तान कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रियंका जी ग्वालियर मत जाओ, राजनीति फिर कभी कर लेना, अभी तो राजस्थान के करौली जाकर दलित बेटी के मां-बाप से मिल कर माफी मांगों।

भोपाल में देर रात निगम ने जर्जर भवन को गिरायाः नोटिस के बाद भी खाली नहीं कर रहा था मालिक, शहर में 781 जर्जर भवन चिंहित

राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहा हैं। इसके देखते हुए राजस्थान सरकार पर बीजेपी ने हमला बोला हैं। राजस्थान में रेप की घटनाएं लगातार बढ़ते जा रही हैं। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, राजस्थान ने साल 2021 में कुल 6337 रेप के मामले सामने आए, जो साल 2020 के 5310 मामले के मुकाबले एक हजार अधिक हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 2020 और 2021 में बाकी राज्यों की तुलना में राजस्थान में सबसे अधिक रेप के मामले सामने आए हैं। एनसीआरबी ने अभी तक 2022 – 23 के आंकड़ों को जारी नहीं किया है।

राजस्थान में बढ़ते हुए रेप के मामलों को लेकर प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस को घेरते हुए एक ट्वीट किया हैं। उन्होंने ने कहा, राजस्थान में सबसे अधिक रेप के मामले हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि न राहुल गांधी का मुंह खुल रहा और न ही दूसरे राज्यों में छाती पीटने वाले कांग्रेसियों का। अशोक गहलोत ने राजस्थान को रेपिस्तान बनाकर रख दिया, लेकिन मजाल है कि प्रियंका वाड्रा ने एक शब्द भी बोला हो। प्रियंका जी, ग्वालियर मत जाओ…राजनीति फिर कभी कर लेना…अभी तो राजस्थान के करौली जाकर दलित बेटी के मां बाप से मिल कर माफी माँगो, अपने नाकारा और निकम्मेपन वाली सरकार के लिए जिसके कारण बेटियां हेवानगी का शिकार हो रही हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus