मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना पहुंचे भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने रेस्ट हाउस में पत्रकारों से अहम चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए देश के हर राज्य को गद्दे दिए हैं और आखड़े खुलवाए हैं, जिससे इस प्रतिभा को कोई दबा ना सके। इसी को लेकर हमने कुछ नियम भी बनाए थे, जिनको लेकर हरियाणा के कुछ खिलाड़ियों ने विरोध किया।
कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्षने कहा कि देश के अंदर चार राज्य ए श्रेणी में हैं। उनमें मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा है। इन राज्यों के बच्चों के लिए मैंने यह प्रयास किया और अब मुझे यह सब देखना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले कुश्ती में कोई भी मेडल नहीं आता था, लेकिन पिछली बार 3 मेडल आए और इस समय भारत की कुश्ती दुनिया के टॉप 5 देशों में हैं।
सनातन का विरोध करने वालों को लगाई लताड़
वहीं सनातन धर्म का विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए बृजभूषण सिंह कहा कि जो सनातन पर सवाल खड़े कर रहे हैं उनको यह नहीं पता है कि यह सृष्टि ब्रम्हा के द्वारा रचित है और दूसरी प्रलय के बाद जब मनु ने व्यवस्था संभाली, उस समय भी हिरण्यकश्यप ने भी सनातन से घृणा की थी, लेकिन फिर उन्ही के घर में प्रहलाद पैदा हुए और ऐसे ही त्रेता युग में रावण और कुंभकरण ने सवाल खड़ा किया तब उन्हीं के घर में विभीषण पैदा हुए और इसे ही द्वापर युग में कंस ने सवाल खड़ा किया तो कृष्ण कंस के भांजे के रूप में जन्मे। उन्होंने कहा, आज जो ऐसी भाषा बोल रहे हैं उनको हमेशा जवाब मिलता रहा है और जो लोग ऐसे प्रश्न उठा रहे हैं वह सब अज्ञानी है, क्या वह मानते हैं कि उनकी उत्पत्ति उनकी स्वयं की है। क्या वह प्रकृति को नहीं मानते हैं, क्या वह सनातन को नहीं मानते हैं।
Breaking: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंदा, पति की मौत, पत्नी और बेटी गंभीर घायल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक