भोपाल/सागर/देवास/अलीराजपुर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) पर मध्यप्रदेश के कई जिलों में रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई।
अमृतांजोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर पुलिस ने यूनिटी मार्च पास्ट निकाला। पुलिस जवानों ने शौर्य स्मारक से वल्लभ भवन तक मार्च पास्ट किया। इस दौरान वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।
दिनेश शर्मा, सागर। जिले में भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाकर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रदीप ठाकुर, देवास। जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस पर मार्च पास्ट निकाला गया। जिसमें देवास एसपी डॉ शिवदयाल सिंह, एडिशनल एसपी मंजीत चावला और डीएसपी किरण शर्मा ने पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता को लेकर शपथ दिलाई। शपथ के बाद पुलिस जवानों ने मार्च पास्ट निकाला। जो शहर के मुख्य मार्ग एमजी रोड से होते हुए सुभाष चौक में समाप्त हुआ।
बता दें कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शपथ लेकर प्रतिवर्ष पुलिस ग्राउंड पर मार्च पास्ट निकाला जाता रहा है। यह पहला अवसर था जिसमें शहर में मार्च पास्ट निकाला गया।
सुनील जोशी, अलीराजपुर। जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने को लेकर आज कलेक्टोरेट कार्यालय और शासकीय स्कूलों में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गणमान्य, अधिकारी-कर्मचारीगण, समाजसेवी सम्मिलित हुए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें