इदरीश मोहम्मद, पन्ना। जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के महोड़ गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक पेड़ पर युवक और युवती के शव लटके मिले। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शुरुआती जांच में इसे प्रेम-प्रसंग का मामला माना जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, गांव के बाहर एक पेड़ से एक ही दुपट्टे के सहारे दोनों के शव लटके हुए पाए गए। मृतकों की पहचान छोटी महोड़ की रहने वाली निराशा दहायत और भदपुरा चौकी हरिद्वार के रमेश दहायत के रूप में हुई है। रमेश अपनी बहन के यहां रह रहा था और निजी कंपनी में काम करता था। स्थानीय लोगों और पुलिस का मानना है कि यह प्रेम-प्रसंग का मामला है, जिसके चलते दोनों ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। बताया जा रहा कि मृतिका युवक की बहन की नंद थी। हालांकि, दोनों ने किन कारणों के चलते ऐसा किया यह पुलिस विवेचना के बाद ही स्पष्ठ हो पायेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें