अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में पटवारी हत्याकांड मामले में जिले भर से एकत्रित हुए पटवारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही ब्यौहारी एसडीएम और तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाए हैx। पटवारी संघ का कहना है कि बिना सुरक्षा के पटवारियों को क्यों भेजा गया था।

MP Road Accident: बस ने आयशर को मारी टक्कर, शटर तोड़कर दुकान में घुसी, Bus के केबिन में फंसे 2 यात्री, 10 से अधिक घायल

पटवारी हत्याकांड मामले को लेकर प्रदेश के साथ देश भर में सियासत हो रही है। वहीं शहडोल के सभी पटवारियों ने अपना काम काज छोड़ कर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे। जहां मृतक पटवारी को सरकारी मदद दिलाने की गुहार लगाई। वहीं पटवारियों का ज्ञापन लेने कलेक्टर चेंबर से नहीं निकलीं। जिसके बाद पटवारी संघ में कलेक्टर के इस रवैए से आक्रोश जाहिर किया।

MP में मौसम हुआ सुहाना: बारिश से गिरा तापमान, ठंड बढ़ने से घरों में कैद हुए लोग, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान तो कहीं खड़ी फसलों को पहुंच रहा नुकसान

विवाद बढ़ता देख कलेक्ट्रेट बाहर आए और पटवारियों ने ज्ञापान सौंपा। वहीं पटवारियों न ब्यौहारी एसडीएम और तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाया है। ज्ञापान में ब्यौहारी SDM नरेंद्र सिह व तहसीलदार बीएस पट्टा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। वहीं पटवारी संघ ने कहा कि अधिकारियों ने दबाव बनाकर पटवारियों को भेजा था। यदि भेजना था तो बिना सुरक्षा के क्यों भेजा गया। इसके साथ ही उन्होंने पेट्रोलिंग का भी आरोप लगाया है। इसके साथ ही मृतक पटवारी को सरकारी मदद दिलाने की भी गुहार लगाई।

कैसे हुई थी मौत
मामला शहडोल के ब्यौहारी तहसील अंतर्गत का है। जहां शनिवार रात रेत माफिया ने पटवारी प्रसन्न सिंह की ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी थी। प्रसन्न सिंह सेना से रिटायर होने के बाद पटवारी बने थे। शनिवार रात को प्रसन्न सिंह घाट पर कार्रवाई करने गए थे। जब वो मौके पर पहुंचे तो उन्हें ट्रैक्टर आते दिखे। उन्होंने कार्रवाई के लिए ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की लेकिन, आरोपी ने उन्हें रौंदता हुआ चला गया। सिर से पहिया गुजरने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus