अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन के सतलापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने डकैती की योजना बनाते अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 5 डकैतों को गिरफ्तार किया है, लेकिन एक आरोपी स्कार्पियों गाड़ी लेकर फरार होने में कामयाब हो गया. सतलापुर पुलिस ने आरोपियों से एक स्कॉर्पियों, हथियार समेत 7 लाख का माल बरामद किया है.
सतलापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो स्कॉर्पियों में आधा दर्जन संदिग्ध लोग हाइवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को अपनी हिरासत में ले लिया. इन अंतरराज्यीय चोर गिरोह की तलाश विदिशा, रायसेन, सीहोर और बैतूल पुलिस सरगर्मी से कर रही थी.
पुलिस ने नेशनल हाइवे पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बना रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से एक 315 का देशी कट्टा (बंदूक), डंडे, तलवार, लाल मिर्ची के पैकेट, रस्सी, 3 LED TV, धारदार हथियार और जिंदा कारतूस समेत कई सामान जब्त किया है. जबकि एक आरोपी स्कॉर्पियों गाड़ी लेकर फरार हो गया है.
पुलिस अंतरराज्यीय चोर गिरोह के डकैतों से पूछताछ कर रही है. प्रदेश के कई जिलों में हुई चोरियों के खुलासे भी हो सकते हैं. पकड़े गए आरोपियों से 18 बैटरियां, तीन एलईडी टीवी, सेल्फ, अल्टरनेटर और ट्रक के टायर, कमानी, एक स्कार्पियों गाड़ी सहित 7 लाख का माल बरामद किया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक