आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश में नए इंफ्रा स्ट्रक्चर बनने का दावा करती है और अपने ही विभाग के जर्जर भवन में कर्मचारियों की जान के साथ खिलवाड़ करती है। ऐसा ही देखने को मिला रीवा के बिजली दफ्तर में जहां अधिकारी और कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डाल कर काम करने को मजबूर हैं। यहां बिजली विभाग का 6 साल पुराना भवन भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गया। रीवा के नेहरू नगर स्थित बिजली विभाग कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर को छत से गिरते प्लास्टर के डर से हेलमेट पहनकर ड्यूटी करनी पड़ रही है।
प्लास्टर भरभराकर गिर गया
दरअसल, जर्जर भवन की छत से अचानक प्लास्टर भरभराकर नीचे गिर गया और कंप्यूटर ऑपरेटर के पैर पर आ लगा। गनीमत रही कि चोट गंभीर नहीं थी और हादसा की वजह से सिर पर चोट नहीं आई। इसके बाद से कर्मचारी अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाकर काम कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों को भवन की खस्ताहाल स्थिति से अवगत कराया गया है। लेकिन सुधार के नाम पर कोई कदम नहीं उठाया गया। अब कर्मचारी रोजाना डर के साए में काम करने को मजबूर हैं।
6 साल पहले बना भवन हुआ खंडहर
वहीं जब बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ‘कार्यालय का भवन निर्माण बहुत ही घटिया क्वालिटी का हुआ है। यह भवन अभी 6 साल पहले ही बना है जो खंडहर हो गया। आए दिन प्लास्टर गिर रहा है, छत गिर रही है। आज ही कंप्यूटर ऑपरेटर आश्रित मिश्रा के ऊपर छत का प्लास्टर गिर गया। गनीमत रही कि उसका सिर बच गया और पैर में हल्की चोट आई है। इलाज के लिए छुट्टी दे दी है। हमें खुद सतर्क होकर काम करना पड़ रहा है।’
जे.ई. बोले- वॉशरूम में जाने से डर लगता है
बिजली विभाग के जे.ई. अनिल सिंह ने बताया कि 4 साल से वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी शिकायत कर रहे हैं। लेकिन सिर्फ विजिट कर फंड का अभाव बता कर ठंडे बस्ते मे डाल दिया जाता है। समस्या जस की तस बनी हुई है। वहीं यह भवन पूरी तरह जर्जर है। वॉशरूम में जाने से डर लगता है। गेट तक नहीं लगा है। बहुत ही इमरजेंसी में जाते हैं। लेकिन स्थिति ऐसी है कि डर बना रहता है कि कहीं छत ना गिर न जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें