अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश में खाद का संकट बढ़ता जा रहा है। कहीं पर यूरिया के लिए रतजगा कर रहे किसानों को लाठियां खानी पड़ रही है तो कहीं अन्नदाता आपस में ही भिड़ रहे हैं। इस समस्या को देखते हुए किसान कांग्रेस के उत्तर बुंदेलखंड प्रभारी और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव आशुतोष द्विवेदी ने मुख्यमंत्री के नाम खून से खत लिखा है।
‘किसानों को क्यों नहीं मिल रहा खाद’
उन्होंने इस खत के माध्यम से सवाल उठाया है कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध होने का दावा किया जा रहा है तो फिर किसानों तक इसका वितरण क्यों नहीं हो रहा ? किसान नेता ने सीएम के नाम लिखे पत्र को मझगवां तहसीलदार को सौंपा है।
‘किसानों के लिए जान की परवाह नहीं’
आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि खाद के लिए किसान कई दिनों से परेशान हैं। जगह-जगह यूरिया और डीएपी के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी रहती हैं। किसान सुबह से लाइन में लग जाते हैं, लेकिन शाम तक उन्हें केवल निराशा हाथ लगती है। उन्होंने आगे कहा, ‘किसानों के हक की लड़ाई लड़ते हुए अगर मेरी जान भी जाती है तो मुझे परवाह नहीं। उनके हक की लड़ाई अंतिम सांस तक लडूंगा।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें