अनिल मालवीय, इछावर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले (Sehore) के इछावर (Ichhawar) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद रमाकांत भार्गव की गुमशुदगी का आवेदन दिया है। मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता पैदल यात्रा कर थाने पहुंचे। क्षेत्र से गुमशुदा होने को लेकर थाने में टीआई को आवेदन सौंपा है। जहां थाना प्रभारी ने कहा कि थाने को राजनीति से अलग रखिए और सांसद जी कहीं गायब नहीं हुए हैं।

विदिशा रायसेन के सांसद रमाकांत भार्गव (Ramakant Bhargava) चुनाव जीतने के बाद से क्षेत्र से गायब है। इसको लेकर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बृजेश पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं (Congress Worker) ने प्रमुख मार्गों से पैदल यात्रा कर इछावर थाने पहुंचे। जहां थाना प्रभारी को सांसद रमाकांत भार्गव के गुम (Missing) होने का आवेदन दिया।

MP में चल रही बदलापुर सरकार: राज्यसभा सांसद ने BJP पर साधा निशाना, कहा- काम करते तो नहीं निकाली पड़ती विकास यात्रा, प्रवचन पॉलिटिक्स से कुछ नहीं मिलने वाला

इस पर इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी (Usha Maravi) ने कार्यकर्ताओं को कहा कि थाने को राजनीति से अलग रखिए और सांसद जी कहीं गायब नहीं हुए हैं। मैं आप लोगों की फोन पर बात करा देती हूं। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमें किसी प्रकार की कोई बात नहीं करना है। हमने सांसद को अभी तक नहीं देखा, फिलहाल आप हमारा आवेदन लीजिए। जिसके बाद थाना प्रभारी ऊषा मरावी ने आवेदन लेकर रख लिया।

पोस्टर में लिखी ये बात

सांसद जी की तलाश…विदिशा एवं रायसेन संसदीय क्षेत्र के सांसद की तलाश में निकली इछावर की जनता जनार्दन ‘सांसद रमाकांत भार्गव” गायब, क्षेत्र की जनता करना चाहती है दर्शन

पूर्व बिशप PC सिंह को HC से मिली जमानत: पुलिस के पास जब्त रहेगा पासपोर्ट, चल-अचल संपत्ति होगी कुर्क

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सब जानते हैं विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र के सांसद रमाकांत भार्गव पिछले 4 वर्षों से हमारे क्षेत्र के साथ छलावा करते आ रहे हैं। हमारे क्षेत्र की जनता उनकी सूरत तक भूल चुकी है। उनकी गुमशुदगी की तलाश के लिए हम आवेदन दे रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus