धर्मेंद्र यादव, सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में सीताफल इस साल रिकॉर्ड दाम पर बिक रहा है। बाजार में एक नग 80 रुपए में बिक रहा है। सुनने में भले ही अजीब लगे मगर ऐसा ही हो रहा है, क्योंकि बारिश ज्यादा हो जाने से सीताफल की पैदावार में कमी आने के कारण बहुत महंगा बिक रहा है।

हर साल 5 से 10 रुपये में आसानी से मिलने वाला सीताफल इस साल काफी महंगा है। बताया गया है कि अत्यधिक बारिश से अधिकांश पेड़ों में फल खराब हो गए और इस साल सीताफल का पैदावर कम हुआ।

एमपी में आजीविका दीदी कैफे का शुभारंभः 10 से अधिक महिलाओं को मिला रोजगार, बनेंगी आत्मनिर्भर

सीताफल का सीजन है, लेकिन मांग ज्यादा और आवक कम है। सीहोर जिले में सीताफल के किसान कह रहे है कि पेड़ों में काफी कम फल लगे हैं। इस कारण दाम कुछ ज्यादा ही बढ़ गए हैं। सबसे खास बात यह है कि सीहोर जिले की आष्टा के लंगापूरा क्षेत्र में सीताफल के बगीचे बड़ी मात्रा में हैं। यहां पहुंचने पर देखने में आया कि सीताफल के जो पेड़ है जो सालों पहले के हैं। जिनकी तादाद बड़ी मात्रा में है।

यहां का सीताफल देश के कई क्षेत्रों में भेजा जाता है। इसकी खासियत ये है कि यह दाल पक सीताफल होता है, जो पेड़ से तोड़कर ही उपयोग में लाया जाता है। इस क्षेत्रफल के सीताफल की मांग भारत के कई क्षेत्रों में है।

MP में कंस वधोत्सव: लाठी-डंडों से पीटकर किया कंस का वध, निभाई गई 270 साल पुरानी अनूठी परंपरा

सीताफल विक्रेता बगीचे के मालिक मोहम्मद हनीफ ने बताया कि यह पूरे हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा बिकने वाला सीताफल है, लेकिन बारिश ज्यादा हो जाने से सीताफल की पैदावार में कमी आई है। जिसके कारण सीताफल बहुत महंगा बिक रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus