निशांत राजपूत, सिवनी। मप्र के सिवनी जिले के नगर परिषद बरघाट में 8 अगस्त यानी कल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है. उससे पहले बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है. बरघाट में निर्दलीय प्रत्याशी अधिक संख्या में जीते हैं. ऐसे में चुनाव के आखिरी वक्त में रंजीत वासनिक को एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जिसके चलते यहां के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

अचानक आई बाढ़ में बही 13 कारें, पिकनिक मनाने आए थे इंदौर के परिवार, देंखे VIDEO

पुलिस बरघाट विकास मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रंजीत वासनिक के घर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. रंजीत वासनिक 7 पार्षद के साथ पत्नी को अध्यक्ष बनाने के फिराक में थे. लेकिन नगर परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव से ठीक पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

रतलाम नगर सरकार का शपथ ग्रहण समारोह: 34 पार्षदों के साथ महापौर प्रह्लाद पटेल ने ली शपथ, 2 करोड़ की फाइल पर किए सिग्नेचर, कार्यक्रम में अव्यवस्थाएं भी दिखी

बता दें कि रंजीत वासनिक पीएम आवास योजना में हुए घोटाले का मुख्य आरोपी है. हाईकोर्ट से स्टे लेने के बाद नगर परिषद चुनाव में अपने समर्थकों के साथ चुनाव लड़ा था. पुलिस ने न्यायालय से अभिमत लेकर रंजीत वासनिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus