अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में हाल ही में हुए तीन निकायों में पार्षद चुनाव के बाद अब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कवायद शुरू हो गई है। सभी पार्टियां जोर आजमाइश में लग गई है। इस बीच नगर परिषद जयसिंहनगर में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के लिए पार्षदों की खरीद-फरोख्त शुरू हो गई है। बीजेपी के नेता ऊंची पहुंच बताकर अपने विपक्षी पार्टी के पार्षदों और निर्दलीय पार्षदों को खरीदने की जुगत में लगे हैं। जिसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वायरल ऑडियो में 3 शख्स आपस में लाखों रूपये की बात करते साफ तौर पर सुनाई पड़ रहे हैं। जिसमें दो पार्षद भी शामिल है। इतना ही नहीं फोन पर बातचीत कर रहे प्रभावशील शख्स मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रभारी मंत्री के करीबी होने का हवाला भी दे रहे हैं। साथ ही आने वाले करोड़ों के बजट पर खुद काम कर लाखों रूपये का वारा न्यारा करने का प्रलोभन दे रहे हैं। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

MP कांग्रेस विधायकों का छेड़छाड़ से जुड़ा VIDEO आया सामने: बहस करते दिखे MLA, कहा- महिला जो मुकादमा कह दे, वो हमें मंजूर

बता दें कि जिले की शहडोल नगरपालिका सहित बुढ़ार और जयसिंहनगर परिषद में पार्षदों का चुनाव सम्पन्न होने के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया शुरू है। शहडोल नगरपालिका में 14 बुढ़ार और जयसिहंनगर में 13 अक्टूबर को चुनाव होना है। जिसके लिए अध्यक्ष-उपाध्यक्ष दावेदार अभी से पार्षदों को लुभाने का प्रयास कर रहे। इसी बीच जयसिंहनगर नगर परिषद से एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस वायरल ऑडियो में तीन शख्स अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चयन के लिए पार्षदों के खरीद फरोख्त की बात करते नजर आ रहे है। जिसमें नव निर्वाचित पार्षद भी शामिल है। वायरल ऑडियो में एक संजय नामक शख्स शिवम व रंजीत नामक व्यक्ति से अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चयन को लेकर तीन नाम चंद्रकांत शुक्ला, सुशीला शुक्ला, रामनारायण सोनी गेंद बाई सोनी, संजय गुप्ता, रोशनी गुप्ता के नामों के बीच संजय गुप्ता, रोशनी गुप्ता में सहमति देने की बात कही जा रही है।

कांग्रेस दफ्तर में हंगामाः राहुल की भारत जोड़ो यात्रा की बैठक में निकलीं बंदूकें, शिकायत पहुंची दिल्ली

इसके लिए पार्षदों को 5 से 10 लाख दिए जाने की भी बातचीत की जा रही है। इतना ही नही यह शख्स मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रभारी मंत्री के करीबी होने का हवाला देकर आने वाले करोड़ों के बजट पर खुद काम कर लाखों का वारा न्यारा करने का प्रलोभन देकर पार्षदों को लुभाने का प्रयास कर रहा है।

वहीं एक नव निर्वाचित पार्षद के लापता होने की शिकायत की गई है। जयसिंहनगर नगर परिषद के वार्ड नंबर 15 के निर्वाचित पार्षद दीपक बैगा के लापता होने की शिकायत उनकी पत्नी सुधा बैगा ने थाने में की है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ लोगों ने मेरे पति को बंधक बना लिया है। जिसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है।

इधर जयसिंहनगर थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने इस मामले में बताया कि पार्षद के लापता होने की शिकायत उनकी पत्नी द्वारा किये जाने पर तलाश की जा रही है। वहीं वायरल ऑडियो पर उन्होंने कहा कि हमारे पास इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus