अब्दुल समद, हरदा/सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी पेशाब कांड (Sidhi Peshab Kand) मामले में आरोपी प्रवेश शुक्ला पर एनएसए लगा दिया गया हैं। सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने NSA के तहत कार्रवाई के आदेश जारी कर दिये हैं। आरोपी को रीवा जेल (Rewa Jail) में रखा जाएगा। आरोपी के घर पर बुलडोजर भी चलाया गया है। इधर हरदा जिले में बीजेपी नेता ने आरोपी को कांग्रेस का नेता बताया है। कांग्रेसियों ने थाने पहुंच भाजपा नेता पर छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की हैं।

हरदा शहर के बाजार वार्ड के एक वाट्सएप ग्रुप पर वार्ड नंबर पांच के भाजपा पार्षद प्रदीप सोनी ने सीधी घटना के आरोपी को कांग्रेस नेता बताया है। जिसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने सिटी कोतवाली जाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। नगर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष गगन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा पार्षद ने शहर के बाजार वार्ड के एक वाट्सएप ग्रुप पर सीधी घटना के आरोपी को कांग्रेस नेता बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह से उन्होंने कांग्रेस की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। जिसे लेकर पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर उन पर कार्रवाई की मांग की गई है।

सीधी पेशाब कांड वाले आरोपी के घर पर चला बुलडोजर: बीजेपी ने जांच के लिए बनाई 4 सदस्यीय टीम, प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा

गृहमंत्री का फूंका पुतला

हरदा जिला मुख्यालय के नारायण टॉकीज चौक पर एनएसयूआई और कांग्रेस नेताओं ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया है। NSUI जिलाध्यक्ष योगेश चौहान ने कहा कि सीधी से भाजपा विधायक पंडित केदार नाथ शुक्ला के पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह विक्षिप्त आदिवासी युवक पर पेशाब करता नजर आ रहा है।

MP में ‘पेशाब कांड’ पर न्यायिक जांच की मांग: राहुल गांधी ने कहा- आदिवासियों और दलितों से नफरत का ये बीजेपी का घिनौना चेहरा और असली चरित्र

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के राज में आदिवासियों के साथ इस तरह की शर्मनाक घटना घटित हो रही है।जिसमें अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था भाजपा से बंधी हुई है। कांग्रेस ने आरोपी भाजपा नेता के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल सहित अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

AAP ने भाजपा पर बोला हमला

आदिवासी युवक पर भाजपा नेता के पेशाब करने के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर हमला बोला है। AAP नेता रमाकांत पटेल (Ramakant Patel) ने कहा कि सीधी में आदिवासी युवक के साथ भाजपा नेता द्वारा हुआ दुर्व्यवहार बताता है कि बीजेपी के लोग सत्ता के नशे में कितना चूर हैं। सत्ता के नशे में चूर भाजपा के लोग आदिवासी, दलितों को इंसान नहीं कचरे का ढेर समझते हैं। ये आदिवासियों का अपमान है, टंट्या मामा भील और बिरसा मुंडा का अपमान है। भाजपा लाख कोशिश कर लें, लेकिन आदिवासी समाज इस अपमान के लिए बीजेपी को कभी माफ नहीं करेगी। आदिवासियों पर अत्याचार और शोषण के विरोध में आम आदमी पूरे प्रदेश में जंगी प्रदर्शन करेगी।

MP में पेशाब कांड पर बवाल: सपा बोली-सत्ता के नशे में MLA तो प्रतिनिधि नशेड़ी ही होगा, कमलनाथ, AAP और मायावती ने भी साधा निशाना, गृहमंत्री बोले- आरोपी के घर चलेगा बुलडोजर

ये है पूरा मामला

बता दें कि प्रदेश के सीधी जिले का एक वीडियो (Sidhi Viral Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स सिगरेट पीते हुए दूसरे व्यक्ति पर पेशाब करता नजर आ रहा है। पेशाब करते दिख रहे इस व्यक्ति का नाम प्रवेश शुक्ला है। जिस व्यक्ति पर पेशाब कर रहा है, वह आदिवासी मजदूर बताया जा रहा है। ये भी दावा किया जा रहा है कि आरोपी प्रवेश शुक्ला बीजेपी से जुड़ा है। वहीं भाजपा प्रवेश शुक्ला से संबंध होने से इनकार कर रही है। BJP ने इस घटना की जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है। 

बीजेपी नेता ने युवक के ऊपर किया पेशाब! VIDEO: कांग्रेस ने सरकार को घेरा, CM शिवराज बोले- अपराधी पर होगी एनएसए के तहत कार्रवाई

इस मामले में मंगलवार रात करीब दो बजे पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बुधवार को प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर चलाया गया हैं। आरोपी पर एनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है। सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने NSA के तहत कार्रवाई के आदेश जारी कर दिये हैं। आरोपी को रीवा जेल (Rewa Jail) में रखा जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus