अजय,सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के देवसर तहसील स्थित कनई और ग्राम डगा में खनिज विभाग ने छापेमार कार्रवाई करते हुए 7 हजार टन कोयला जब्त किया है. लंबे समय से निजी जमीन पर एमपीपीजीसीएल कंपनी और संगीता सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक जयप्रकाश अग्रहरी ने अवैध रूप से 7000 टन कोयले का भंडारण किया था. जिस पर खनिज अधिकारी एके राय ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर कार्रवाई की है.
खनिज अधिकारी एके राय खनिज ने बताया कि अवैध रूप से कोयला भंडारण की जानकारी मिलने पर टीम गठित किया गया था. आज अवैध रूप से 7 हजार टन भंडारण किए कोयले को जब्त किया है. एमपीपीजीसीएल कंपनी ने 1.50 एकड़ भूमि में 3 हजार टन कोयले का निजी भूमि पर अवैध रूप से भंडारण किया था. वही संगीता सेल्स प्राइवेट लिमिटेड ने 4000 टन कोयले का भंडारण निजी भूमि पर अवैध रूप से किया था. खनिज अधिकारी ने कहा कि भूमि पर भंडारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा भंडारण के लिए अनुमति नहीं दी गई थी.
इतना ही नहीं पर्यावरण प्रदूषण के रोकथाम के लिए विंड ब्रेकिंग वाल नहीं लगाए गए थे और ना ही पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था की गई थी. जिसके चलते ही देवसर तहसील के कन्नई और डगा ग्राम में लगातार प्रदूषण फैल रहा था. जिससे उन इलाकों में रहने वाले लोग बेहद परेशान हो रहे थे. खनिज विभाग ने खनिज अधिनियम के तहत खनन, भंडारण, परिवहन निवारण अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई करते हुए जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक