अमृतांशी जोशी,भोपाल। चंडीगढ़ में इंटरनेशनल टूरिज्म कॉन्क्लेव एंड ट्रेवल अवॉर्ड के 8वें संस्करण में मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म ने राष्ट्रीय स्तर के 2 अवॉर्ड जीते हैं. मध्यप्रदेश पर्यटन को अपने फेयर्स फेस्टिवल्‍स को बढ़ावा देने और मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम को वेल मेंटेन्‍ड होटल्‍स के लिए अवार्ड से सम्‍मानित किया गया. मध्यप्रदेश पर्यटन की ओर से उप संचालक युवराज पडोले और महाप्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने अवॉर्ड प्राप्त किए.

करवा चौथ के बयान पर ट्रोल हुईं रत्ना पाठक शाह: नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ये टुकड़े-टुकड़े गैंग के हैं समर्थक, हिजाब-बुर्का पर नहीं, हिंदू मान्यताओं पर जरुर आती है टिप्पणी

प्रमुख सचिव पर्यटन और प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह हमारे लिए अत्‍यंत हर्ष का विषय है कि मध्यप्रदेश पर्यटन को इस बार भी विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों से सम्‍मानित किया गया. इन पुरस्कारों के साथ हम आतिथ्य और सेवाओं के क्षेत्र में उच्च राष्ट्रीय मानकों को स्थापित करेंगे. पर्यटन बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों, टूर ऑपरेटरों, गंतव्य प्रबंधन कंपनियों (डीएमसी), हितधारकों की उपस्थिति में इन पुरस्‍कारों से सम्‍मानित होने पर हमें और बेहतर कार्य करने के लिए उत्साहित किया है.

सेनाएं युद्ध में डटी और सेनापति गायब: नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर बोला हमला, कहा- ये महात्मा गांधी के कांग्रेस को खत्म करने का सपना कर रहे पूरा

राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबन्ध संचालक एस विश्वनाथन ने कहा कि अवार्ड मिलने पर खुशी होने के साथ पर्यटकों की सुविधाओं में उत्तरोत्तर विस्तार और वृद्धि करने की प्रेरणा भी मिलती है. हम भविष्य में अपनी इकाइयों को और ज़्यादा बेहतर, होटल्स को अत्याधुनिक पर्यटक सुविधाओं से युक्त बनाने और नवाचार के प्रयास करेंगे.

उप संचालक (आयोजन और विपणन) टूरिज्‍म बोर्ड युवराज पडोले ने पीपीटी से प्रदेश के पर्यटन गंतव्यों और टूरिस्ट आकर्षण के अन्य पहलुओं का संक्षिप्त विवरण दिया. उन्‍होंने बताया कि मध्यप्रदेश में वन्य-जीव सफारी, प्राकृतिक सुंदरता, साहसिक गतिविधियाँ, कैम्पिंग, वाटर स्पोर्ट, स्वादिष्ट व्यंजन, विरासत स्थल, जनजातीय संस्कृति, हस्तशिल्प, वेलनेस तथा माइंडफुल पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. अपनी भौगोलिक स्थिति के चलते मध्यप्रदेश को भारत का दिल कहा जाता है. प्रदेश राजमार्ग और रेलमार्ग से देश के हर हिस्से और हवाई मार्ग से देश के प्रमुख हिस्सों से जुड़ा हुआ है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus