अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व CM कमलनाथ पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सेनाएँ युद्ध में डटी हैं और सेनापति ग़ायब हैं. ऐसा तमाशा आपने कहीं नहीं देखा होगा. ना दिखे पार्टी के साथ न दिखें सोनिया गांधी के साथ, आख़िर कमलनाथ कहां गए. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि महात्मा गांधी का जो सपना था कि अब कांग्रेस को ख़त्म कर देना चाहिए. ये बस वही काम कर उसे सच कर रहे है. आपातकाल की कोख से जन्मे लोग है. ये जो चुनावों को लेकर ऐसी टिप्पणी करते है.

करवा चौथ के बयान पर ट्रोल हुईं रत्ना पाठक शाह: नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ये टुकड़े-टुकड़े गैंग के हैं समर्थक, हिजाब-बुर्का पर नहीं, हिंदू मान्यताओं पर जरुर आती है टिप्पणी

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे अगर मित्र हो तो फिर शत्रु की ज़रूरत ही नहीं है. कमलनाथ ने इसका मज़ा पहले चख लिया था और कल सुरेश पचौरी ने भी चख लिया. दिग्विजय सिंह अपने नेताओं का साथ निभा रहे हैं. ठिकाने लगा रहे हैं ये पता करने वाली बात है. बहुमत होते हुए भी पचौरी की उम्मीदवार रश्मि हार कैसे गई. इसका शोध होना चाहिए.

मध्यप्रदेश की राजनीति की कुछ ऐसी तस्वीरें भी: पुलिस अधिकारी का कॉलर पकड़े दिखे दिग्विजय, तो महिला पंचायत सदस्य को पकड़कर वोट डलवाने ले जाते नजर आए MLA रामेश्वर शर्मा

पूर्व सीएम उमा भारती ने भी दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जिला पंचायत चुनाव के मतदान केंद्र के पास अपनी ड्यूटी कर रहे एक पुलिस अधिकारी की कॉलर पकड़ते और थप्पड़ मारते हुए देखा. दिग्विजय सिंह पर हमारी सरकार को कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए. इस फोटो को देखकर मध्य प्रदेश के पुलिस बलों का मनोबल गिरेगा और वह जगह जगह पिटने लग जाएंगे.

जिला पंचायत अध्यक्षों की जीत पर जश्न: CM शिवराज ने बीजेपी की पूरी टीम को दी बधाई, बोले- ये जीत ऐतिहासिक है, डबल इंजन की सरकार के साथ होगा विकास

बता दें कि कल भोपाल में बीजेपी और कांग्रेस के नेता आमने-सामने हो गए थे. दोपहर में मंत्री भूपेंद्र सिंह अपनी कार में कुछ पंचायत सदस्यों के साथ पहुंचे. इस दौरान उनकी गाड़ी के आगे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी आ गए. तब विधायक रामेश्वर शर्मा सदस्यों को लेकर अंदर ले गए. इनमें कांग्रेस के पाला बदलने वाले नेता नवरंग गुर्जर की पत्नी और जिपं सदस्य रामकुंवर गुर्जर भी उनके साथ थीं. इस दौरान दिग्विजय सिंह, भोपाल के कांग्रेस विधायक समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं ने जिला पंचायत कार्यालय जाने की कोशिश भी की, लेकिन नाकाम रहे. इसी दौरान पुलिस अधिकारी की कॉलर पकड़े तस्वीर वायरल हुई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus