प्रदीप मालवीय,उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले (Ujjain) में चिंतामण थाना क्षेत्र स्थित चिंतामण ओव्हर ब्रिज के समीप उज्जैन-नागदा बाईपास रोड पर दो कारों के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक और एक मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार 8 लोग घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त कार हादसे से पहले टोल बैरियर तोड़कर भाग रही थी.

पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना मंगलवार रात करीब एक बजे उज्जैन नागदा बाईपास रोड पर चिंतामण ओव्हर ब्रिज के समीप हुई. रतलाम के समीप स्थित बोरखेड़ी में रहने वाले राहुल मकवाना नामक युवक अपने परिवार के सदस्यों को साथ लेकर उज्जैन के मालनवासा गांव में अपने रिश्तेदारी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था. रात में वे सभी कार से वापस गांव लौट रहे थे. इसी दौरान चिंतामन ब्रिज के समीप सामने से तेज रफ्तार आ रही कार से आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई.

road accident: मुरैना में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मां-बेटे की दर्दनाक मौत, पति की हालत गंभीर, नीमच में ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलटने से 29 लोग घायल

इस हादसे में कार चालक राहुल मकवाना और उसकी 2 वर्षीय भांजी पल्लवी की मौके पर ही मौत हो गई. इनके अलावा कार में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे में दूसरी कार का ड्राइवर भी घायल हुआ है. उसे भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जाता है कि तेज रफ्तार कार दुर्घटना से पहले ब्रिज के समीप बने टोल टैक्स का बैरियर तोड़कर भागी थी. इसके बाद यह दुर्घटना हुई. चिंतामन पुलिस मामले में जांच कर रही है.

रोड एक्सीडेंट में डॉक्टर और बेटी की मौत: जबलपुर में तेज रफ्तार बस ने कार को मारी टक्कर, हादसे के बाद ड्राइवर फरार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus