अजय नीमा,उज्जैन। मध्य प्रदेश की धर्म नगरी उज्जैन में लाखों करोड़ों लोग दूर-दूर से महाकाल के दर्शन करने पहुंचते हैं। लेकिन इन दिनों महाकाल मंदिर के पुजारी रील बाजों से परेशान हैं। हाल ही में एक युवती ने महाकाल मंदिर में ‘ये दिल तो प्यार मांगे है सच्चा दिलदार मांगे है’ गाने पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। जिसके बाद पुजारियों में काफी नाराजगी है।
हे प्रभु हे हरि राम! ये क्या हुआ? कार की बोनट पर चढ़कर रईसजादे बना रहे थे रील, ब्रेक लगते ही धड़ाम से गिरे
वीडियो में देखा जा रहा है कि युवती शिवजी की प्रतिमा की ओर इशारा करते हुए वीडियो बना रही है। वहीं वीडियो बनाने वाली युवतियों को भी हंसते-खिलखिलाते हुए सुना जा सकता है। वहीं इसी तरह का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें दूसरी युवती फिल्मी गाने में मंदिर परिसर में थिरकते हुए नजर आ रही है। वहीं एक वीडियो में महाकाल लोक में युवक और युवती मंदिर प्रांगण में हाथ में हाथ डालकर मस्ती करते हुए देखे जा रहे थे।
वक्फ बोर्ड को MP हाईकोर्ट से बड़ा झटका: निजी जमीन पर बने दरगाह को घोषित की थी अपनी प्रॉपर्टी, बिना दान और सहमति जमीन पर कब्जा करने पर कोर्ट ने मांगा जवाब
मंदिर पुजारी महेश शर्मा ने बताया कि ऐसे वीडियो बनाना उचित नहीं है। इससे पहले भी महाकाल मंदिर समिति रील बनाने वाली महिला और युवतियों पर कार्यवाही कर चुकी है। इसके बाद भी मंदिर की मर्यादा का पालन नहीं किया जाता है। ऐसे लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए।
‘इंटरनेट-मोबाईल के मायाजाल से बच्चों पर पड़ रहा प्रभाव’: मुनि श्री सुधाकर जी महाराज बोले- भारत की सांस्कृतिक संपदा के लिए बहुत घातक
महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि मोबाइल प्रतिबंध के बाद प्रवेश द्वार पर मोबाइल रखने की सुविधा की दी गई है। इसके बाद भी कई भक्त मोबाइल लेकर मंदिर में प्रवेश कर जाते हैं। आगे अभी और सख्ती से चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। महाकाल लोक में युवक युवती का हाथ में हाथ डालकर मस्ती करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुजारियों ने कहा कि महाकाल लोक को लोगों ने पर्यटक स्थल समझ लिया है। जिस तरह से युवक-युवती अमर्यादित आचरण कर रहे हैं वो बिल्कुल गलत है। मंदिर के सुरक्षाकर्मियों को गहन जांच करनी चाहिए। साथ ही ऐसे वीडियो बनाने वालो पर निगरानी करनी चाहिए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक