![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अजय नीमा, उज्जैन। उज्जैन के चिंतामण थाना अंतर्गत हासमपुरा स्थित गो-ग्रीन स्कूल के प्रिंसिपल ने दसवीं कक्षा के छात्र को पटाखा फोड़ने के शक में लट्ठ से पिट दिया। जिससे उसकी उंगली और हाथ में चोंट आने के बाद छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने प्रिंसिपल पर मामला दर्ज किया।
उज्जैन के चिंतामण थाना अंतर्गत हासमपुरा स्थित गो ग्रीन स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुलमी द्वारा पालखेड़ी निवासी दसवीं कक्षा के छात्र प्रियांश पिता गोपाल आंजना उम्र 17 वर्ष को बस में पटाखा फोड़ने की शिकायत पर लट्ठ से बुरी तरह पीटा। गुरुवार दोपहर ढाई बजे करीब स्कूल से लौटते समय हासमपुरा रोड पर यह घटना हुई।
MP NEWS: खुलेआम हो रहा रेत का अवैध खनन, नावों से रेत निकालने की सामने आई तस्वीरें
घायल छात्र प्रियांश के चाचा जितेंद्र आंजना ने बताया कि स्कूल से लौटते समय किसी अन्य बच्चों ने बस में लस्सन बम फोड़ दिया था। जिसकी शिकायत बस चालक सुभाष ने गो ग्रीन स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुलमी को दी। प्रिंसिपल स्कूल से लट्ठ लेकर अपनी बाइक पर सवार हुए और हासम्पुरा रोड पर खड़ी बस के पास पहुंचे। वहां पटाखा फोड़ने वाले छात्र द्वारा प्रियांश का नाम लेने पर प्रिंसिपल ने प्रियांश को बस से उतारकर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।
घायल छात्र ने घर पहुंच कर परिजनों को पूरी घटना बताई। जिसके बाद परिजन उसे लेकर चिंतामण थाने पहुंचे। पुलिस ने प्रिंसिपल को बुलाकर थाने पर बैठाया और बच्चे को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी स्थिति देखकर डॉक्टर ने भर्ती कर लिया। फिलहाल चिंतामन जवासिया थाने पर कार्रवाई की जा रही है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/11/hdfb-27-2-1-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक