सुधीर दंडोतिया, भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पीएम नरेंद्र मोदी को पनौती बताने वाले बयान पर चुनाव आयोग द्वारा नोटिस भेजने के बाद मध्यप्रदेश में सियासत गर्म है। नोटिस के बाद बयानबाजी का दौर जारी है। एमपी के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने मामले को बड़ा बयान दिया है।

शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने किसी का नाम नहीं लिया है जो समझ रहे हैं वह समझे। राजनीति में इस प्रकार के अलग-अलग बयान आते रहते हैं। राहुल गांधी के ऊपर भी ED का छापा पड़ा था। क्रिकेटर खिलाड़ी स्टार लोग हैं, उनके ऊपर प्रेशर था कि यदि हार गए तो ED का छापा पड़ जाएगा। खिलाड़ियों को ऐसा लगे कि उनके नाम का स्टेडियम है छापे ना पड़ जाए ED का, यह क्रिकेट की राजनीति है।

Read more- Land acquisition: किसानों ने मंत्री की जमीन खरीदने लगाए तीन गुना दाम, बोले- आप भाव दे दो हम रेलवे को अपनी जमीन देंगे, 6 साल पुराने भाव पर नाराजगी

बीजेपी प्रत्याशी के क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम होने को लेकर पीसी शर्मा ने कहा कि लाडली बहन का जादू मध्य प्रदेश में नहीं चला है, जिसके चलते बड़े नेताओं के क्षेत्र में मतदान प्रतिशत घटा है। बड़े नेता कभी क्षेत्र में गए नहीं आम जनता से उनका कोई टच नहीं था इसलिए अब मंथन पर लगे हैं। प्रत्याशियों के कम खर्च करने को लेकर कहा कि बदलाव के लिए जनता ने वोट किया है। अब बीजेपी की सरकार समझ चुकी है इसलिए इस बार खर्च ज्यादा नहीं किया। बीजेपी के बड़े नेता सोशल मीडिया में राम भक्ति को लेकर कहा कि 2024 के लिए बीजेपी पार्टी राम भक्त हिंदू बनने की कोशिश कर रही है। हमें भगवान राम, लक्ष्मण, सीता जी का आशीर्वाद प्राप्त है इसलिए 10 साल बाद केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

Read more- नई सरकार से उम्मीदः चुनाव के चलते अटके बीआरटीएस लेन हटाने मामले में आएगी गति

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus