उज्जैन। मध्य प्रदेश की बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में लगातार विकास कार्य चल रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्र सरकार उज्जैन को एक और सौगात देने जा रही है। मध्य प्रदेश का पहला और सबसे बड़ा यूनिटी मॉल 285 करोड़ की लागत से बने जा रहा है।

तोड़फोड़ के विरोध में व्यापारी संघ का उग्र प्रदर्शन: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के फाड़े बैनर-पोस्टर, आदिवासी दिवस पर हुआ था हंगामा

यूनिट मॉल की छत के नीचे देश के 36 राज्यों के प्रमुख उत्पाद मिलेंगे। एमपी में निर्मित होने वाले इस सबसे बड़े मॉल में होटल से लेकर ऑडिटोरियम व गार्डन भी तैयार किया जाएगा। जिसमें देश के सभी राज्यों के उत्पाद की दुकानें भी होंगी।

केंद्र सरकार देश के सभी राज्यों को एक यूनिटी मॉल निर्माण करवाएगी। इनमें देश के सभी राज्यों के उत्पादन से जुड़ी दुकानें मौजूद रहेंगे। यहां हलशिल्प उत्पाद, जीआई टैग और एक जिला एक उत्पाद प्रदर्शित किया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus